इच्छुक परिवार 30 अप्रैल तक बीपीएल में शामिल होने के लिए करें आवेदन – एसडीएम

तीन सदस्यीय समिति करेगी सत्यापन*

अमर ज्वाला // धर्मपुर

एसडीएम धर्मपुर स्वाति डोगरा ने विकास खण्ड धर्मपुर की समस्त पंचायतों के इच्छुक परिवारों से बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम स्वाति डोगरा ने कहा कि इच्छुक परिवार 30 अप्रैल तक आवश्यक घोषणा पत्र के साथ अपनी सम्बंधित पंचायत में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीपीएल सूची के सत्यापन के लिए एक तीन सदस्यीय सत्यापन समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें सम्बधित पंचायत सचिव, पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सत्यापन समिति द्वारा तैयार की गई सूचियों को 15 जून तक सार्वजनिक जांच हेतू सम्बंधित पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में ग्रांम सभा आयोजित की जाएगी तथा इस ग्रांम सभा में सत्यापित बीपीएल सूची पर पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक पूरी कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संशोधित समय सीमा के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *