आज सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के लोक प्रशासन विभाग में एक विशेष दिन रहा, जब विश्वविद्यालय की माननीय प्रति कुलपति एवं लोक प्रशासन एवं इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपमा सिंह जी ने मास्टर्स के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के साथ एक प्रेरणादायक संवाद किया।
इस विशेष अवसर पर प्रो. अनुपमा सिंह जी का स्वागत द्वितीय सेमेस्टर की CR चंद्रेश कुमारी एवं चतुर्थ सेमेस्टर की माधुरी कुमारी द्वारा किया गया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने छात्र जीवन से एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में मार्गदर्शन किया, और यह बताया कि कैसे कठिनाइयों का सामना कर एक सफल भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने विभिन्न मूलमंत्र साझा किए जो न सिर्फ छात्रों को प्रेरणा देंगे, बल्कि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने के लिए उन्हें तैयार करेंगे।
प्रो. सिंह जी ने अपने विचारशील संबोधन में छात्रों को यह बताया कि छात्र जीवन केवल परीक्षा पास करने का समय नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान बनने की नींव रखने का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है। उन्होंने छात्रों को अपने भविष्य को लेकर सजग रहने, अपने जीवन के लक्ष्यों को पहचानने और कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया कि वे ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को ध्यान में रखते हुए अपनी भूमिकाओं को तय करें, अपनी बौद्धिक शक्तियों का विकास करें और भविष्य में देश के नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
उन्होंने यह भी साझा किया कि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण केवल सरकार या प्रशासनिक तंत्र से नहीं, बल्कि जागरूक, प्रेरित और जिम्मेदार नागरिकों से होता है—और विश्वविद्यालय के छात्र इसी निर्माण प्रक्रिया का आधार हैं।
प्रो. अनुपमा सिंह जी का लोक प्रशासन विभाग से गहरा लगाव है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वे छात्रों के बीच आकर उन्हें प्रोत्साहित करती हैं और उनके सर्वांगीण विकास हेतु मार्गदर्शन देती हैं। यह विभाग उनके कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों से ही एक वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया था, और आज यह निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
गौरव की बात है कि आज लोक प्रशासन विभाग, जो प्रो. अनुपमा सिंह जी के नेतृत्व और अथक प्रयासों से एक वर्ष पूर्व स्थापित हुआ, निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। विभाग उनके समर्पण और नेतृत्व के लिए सदैव आभारी रहेगा।
इस अवसर पर विभाग के अतिथि संकाय सदस्य – डॉ. गीता, डॉ. राजेंद्र कुमार, दुश्मा ठाकुर, मानवी शर्मा, डॉ. रामपाल (इतिहास विभाग), और डॉ. पवन कुमार चंद (MBA विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
लोक प्रशासन विभाग इस विशेष अवसर के लिए प्रो. अनुपमा सिंह जी का हृदय से आभार प्रकट करता है और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा करता है।