चौहार घाटी की बल्ह टिक्कर पंचायत की महिला गंभीर बीमारी से हुई ग्रस्त , नेरचौक मैडिकल कॉलेज में उपचाराधीन
सुभाष ठाकुर*******
द्रंग विधानसभा की दुर्गम क्षेत्र चौहार घाटी की बल्ह टिक्कर पंचायत के त्र्याला गांव की सरस्वती देवी (37) दूनी चंद की पत्नी पिछले 15 दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त हुई है।
पीड़ित महिला के पूरे शरीर में चिकनपॉक्स बीमारी जैसे फैल चुका है । जिसे देख कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने मोबाइल में पीड़ित महिला के फोटो के साथ जानकारी लेकर विभिन्न अफवाहें फैलाई जा रही है।
जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा पधर में निजी मैडिकल स्टोर से कोई दवाई खाई है जिसके कारण महिला को रक्त में ड्रग रिएक्शन होने से महिला की यह स्थिति हुई है। सीएमओ ने यह भी कहा उन्हे पधर बीएमओ द्वारा जानकारों दी गई है कि महिला ने किसी निजी मैडिकल शॉप से कोई दवाई खाने से उन्हे रक्त में रिˈऐक्श्न् हुआ है
हिमाचल प्रदेश में अभी मंकीपॉक्स बीमारी से कोई मरीज का मामला नही आया है।
सरस्वती के पति ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले 15 दिनों से बीमार चल रही है , कहा कि पहले दिन पधर अस्पताल में 15 अगस्त को दाखिल किया वहां पर अस्पताल उपचार के दौरान एक इंजेक्शन लगाने से महिला के शरीर में सूजन आई और चिकनपॉक्स की तरह इनकी पत्नी के पूरे शरीर में दाने ही दाने आए ।
पधर अस्पताल में स्थिति बिगड़ते देखे डॉक्टर ने 16 अगस्त को मंडी जोनल अस्पताल के लिए पधर से रैफर किया वहां भी एक दिन दाखिल रखा लेकिन डॉक्टरों ने वहां से भी 17अगस्त को रैफर कर नेरचौक मैडिकल कॉलेज में रैफर किया हुआ है ।
उन से पूछा गया कि क्या आपने बिना डॉक्टर की सलाह के लिए किसी निजी मैडिकल शॉप से कोई दवाई खाई थी या नही ? पीड़ित महिला के पति ने कहा कि उनकी पत्नी को घर में हल्का सा बुखार आया था तो उन्हें पधर अस्पताल में सीधे दाखिल किया वहीं पर पहला इंजेक्नेशन और गुलकोज चढ़ाया हुआ है। नेरचौक मैडिकल कॉलेज में पीड़ित महिला का उपचार सुचारू रूप से चला हुआ बताया जा रहा है।
नेरचौक मैडिकल कॉलेज में सरस्वती को स्किन वार्ड के 363 बैड संख्या पर उनका उपचार चल रहा है।
दूनी चंद ने बताया कि उनकी पत्नी की स्थिति में अब सुधार आ रहा है। लेकिन अभी खाना नही खा पा रही है ।
क्या बोले मैडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य
*नेरचौक मैडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी के वर्मा से पूछा गया कि सूचना आ रही है कि नेरचौक मैडिकल कॉलेज में चौहार घाटी की महिला मंकीपॉक्स या चिकनपॉक्स या किसी बीमारी से ग्रस्त बताया जा रहा है महिला की बीमारी की जानकारी का क्या मामला है ?
मामले की जानकारी पर बोले कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है । पीड़ित की डिटेल भेजें मामले की जानकारी लेकर ही बता सकते हैं।
*