ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूशु महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की वूशु टीम ने जम्मू विश्वविद्यालय में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। वल्लभ राजकीय
महाविद्यालय मंडी के छात्र व हिमाचल वूशु टीम के खिलाड़ी तरन प्रीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली मर्तबा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूशु चैंपियनशिप में 90 किलो भार वर्ग में ब्रोंज मेडल अर्जित किया है।
महाविद्यालय पहुंचने पर होनहार खिलाड़ी का स्वागत किया गया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का आयोजन 13 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक जम्मू विश्वविद्यालय में किया गया। तरन प्रीत सिंह ने अपनी सफलता के लिए महाविद्यालय प्रशासन, कोच निर्मल सिंह, हिमाचल प्रदेश वूशु संगठन के महासचिव पी एन आजाद व डॉ सुनील सेन का आभार व्यक्त किया है।
9 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में वूशु खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शिविर आयोजित किया गया।
ऑल इंडिया वुशु चैंपियनशिप जम्मू में महिला वर्ग में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की खिलाड़ी पूनम, सानिया व अनिता, आरकेएमबी शिमला से मुस्कान नेगी, महाराजा लक्ष्मण सेन कॉलेज सुंदर नगर से ज्योति,
गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर से अनिता, गवर्नमेंट कॉलेज संजोली शिमला से आंचल सूर्यवंशी व गवर्नमेंट कॉलेज नूरपुर से सुनिता देवी हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
वुशु चैंपियनशिप
पुरुष वर्ग में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के वुशु खिलाड़ी आदित्य चौधरी, सिद्धार्थ राव, तरण प्रीत सिंह गिल , विशाल व मुकेश कुमार, गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर से मार्शल, गवर्नमेंट कॉलेज कुल्लू से चंद व अनिल, गवर्नमेंट कॉलेज कोटशेरा शिमला से सचिन शाह, महाराजा लक्ष्मण सेन कॉलेज सुंदर नगर से मोहम्मद असीम व गवर्नमेंट कॉलेज सोलन से रंजय सिंह ने किया।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ चमन ने कहा- ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूशु चैंपियनशिप पुरुष वर्ग व महिला वर्ग चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय में 13 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक किया गया । शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुनील सेन के नेतृत्व में वुशु खिलाड़ियों के लिए 9 फरवरी से 11 फरवरी तक अभ्यास शिविर आयोजित किया गया । वूशु खेल के महासचिव पी एन आजाद व कोच निर्मल सिंह खिलाड़ियों को प्रशिक्षित व प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा व महाविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल ने वूशु खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्राचार्या ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।