मंडी के टारना/ मंगवाई मोहल्ला के स्थाई निवासी दीपन जोशी आयु 51 वर्ष दिल्ली में डाउन टू अर्थ समाचार पेपर के एसोसिएट एडिटर हृदय घात से निधन की सूचना आते ही मीडिया जगत में सन्नाटा छाया है।
दीपन जोशी मंडी में स्कूल और कॉलेज की शिक्षा ग्रहण कर वर्ष 1992/93 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद से दिल्ली में ही 32 वर्ष तक पत्रकारिता कर रहे थे।
दीपन जोशी डाउन टू अर्थ नई दिल्ली में एसोसिएट एडिटर 2017 से- वर्तमान कार्यरत थे।
उन्होंने विभिन्न समाचार पेपरों तथा अन्य संस्थानों में विभिन्न पदों पर मीडिया जगत में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नई दिल्ली के समाचार पत्र इंडो एशियन कमेडिटीज़ में पूर्व प्रधान संपादक के पद का कार्यभार का निर्वाह कर चुके हैं।
नई दिल्ली टाइम्स ऑफ इंडिया में पूर्व पत्रकार थॉमसन रॉयटर्स में पूर्व ऑनलाइन प्रोड्यूसर एशियन एज व मेलटुडे न्यूजपेपर्स – इंडियाटुडे ग्रुप में पूर्व डिप्टी एडिटर थॉमसन रॉयटर्स में पूर्व पत्रकार मधु सोमन के साथ रॉयटर्स इंडिया में ऑनलाइन बतौर प्रोड्यूसर कार्य कर चुके हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स में पूर्व डिप्टी एडिटर रह चुके वरिष्ठ पत्रकार दीपन जोशी का कल शाम नई दिल्ली में हृदय घात से देहान्त दिल्ली में हो गया।