जल का विवेकपूर्ण उपयोग कर करें जल संकट से निपटने में प्रशासन का सहयोग- अपूर्व देवगन

गर्मियों में संभावित जल संकट से निपटने को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने की जनता से अपील

अमर ज्वाला//मंडी

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी गर्मियों के मौसम में संभावित जल संकट और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मियों के दौरान लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहले से पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि जहां जल स्रोतों में कमी की संभावना है वहां पर जल स्रोतों की सफाई एवं मरम्मत आदि पर विशेष ध्यान दें। बैठक में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्षा होने से वर्तमान समय में कहीं पर पानी की समस्या नहीं है।

उपायुक्त ने अधिकारियों से सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति की नियमित निगरानी करने और किसी भी शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और जल संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ मदन कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राज कुमार सैणी सहित राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास, बागवानी, कृषि, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *