प्राथमिक शिक्षक संघ ओट के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को जिला पर्यवेक्षक बलविंदर कुमार शेष राम, लेख राज, दिनेश कुमार तथा जगु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जिसमे शिक्षा खण्ड ओट के सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि इस संगठन में सभी जेबीटी, एचटी और सीएचटी अध्यापकों ने सर्व समिति से ललित शर्मा एचटी ओट को अध्यक्ष चुना गया।
यह चुनाव निर्विरोध हुए जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डिमेश्वर कुमार और महासचिव के पद पर नीरज सकलानी, कोषाध्यक्ष पद पर नविता ठाकुर, महालेखाकार संजय कुमार, सहसचिव लाभ सिंह मुख्य सलाहकार रोत राम, मुख्य सरक्षक पद पर सीएचटी भीम सिंह, लेखाकार पद पर ठाकर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राम सिंह, हंस राज, सचिव सुरेश कुमार, प्रेस सचिव मोहन सिंह सकलानी, भंडार नियंत्रक सह प्रवक्ता कन्हैया लाल, सलाहकार पद पर दलीप सिंह और भूपेंद्र शर्मा , सह कोषाध्यक्ष पद पर परस राम, सोशल मीडिया प्रभारी नरपत को चुना गया । जबकि महिला बिंग की अध्यक्षता निर्मला नेगी, उपाध्यक्ष दुर्गा शर्मा, महासचिव प्रियंका चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी शर्मा को नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जायेगा। संगठन के अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा की वे सदैव प्राथमिक शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही यह भी कहा की अध्यापकों को जो भी समस्या आ रही है उनको संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। ताकि अध्यापकों की समस्याओं का जल्द हल हो सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शिक्षा संघ ओट का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर अध्यापकों की समस्याओं से अवगत करवाया जायेगा।