मंडी जिला बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को दिवंगत अधिवक्ता संत राम बद्धन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा की गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर सहित सभी न्यायधीशों और बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बार रूम में हुई इस शोक सभा में भाग लिया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई उनके संतप्त परिवार को सांत्वना प्रेषित करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। उल्लेखनीय है कि बीती शाम को अधिवक्ता संत राम बद्धन (85) का उनके गांव बैहना स्थित निवास में देहांत हो गया था। उनके देहांत की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश सकलानी ने बताया कि शोक सभा के बाद उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अधिवक्ताओं ने अदालती कार्यवाई में भाग नहीं लिया। महासचिव अंकुर दीप ने बताया कि अधिवक्ता संत राम बद्धन सेवा संबंधी मामलों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के मामलों के विशेष जानकार थे। वह पिछले करीब सात सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका एक बेटा रवि बधान भी इन दिनों जिला अदालत में बतौर अधिवक्ता कार्यरत है।
अधिवक्ता संत राम बद्धन के निधन पर शोक सभा
