केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला में विभिन्न विषयों में 1261 सीटें खाली
, विश्व विद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार की कार्यप्रणाली पर सवाल होने लगे खड़े।
अमर ज्वाला //धर्मशाला
हिमाचल में केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला हो या फिर शिमला तथा मंडी में सरदार पटेल विश्व विद्यालय ही क्यों न हो कभी शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों की नियुक्तियों के मामले में उलझे हुएं है कहीं कुलपति की अपात्रता तो कहीं प्रतिकुलती की छुट्टियों का विवाद सुर्खियां बटोरने लगा है।
लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले देश के हजारों विद्यार्थियों के भविष्यों की चिंता ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों के संचालकों को कितनी चिंता रहती है वह उनके द्वारा विश्व विद्यालयों में प्रोफेसरों , एसोसिएट प्रोफेसरों तथा
सहायक प्रोफेसरों की नियुक्तियों में हुए फर्जीवाड़े के मामले जो राज्य उच्च न्यायलय में विचाराधीन है से लगाया जा सकता है।
जिसका परिणाम केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला के कॉलेजों में विभिन्न विषय के 1261 सीटें खाली पड़ी हैं ।
विद्यार्थियों ने उन विषयों में दाखिला लेने में अपनी रुचि नहीं दिखाई है।
यूजीसी नियमों के अनुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के प्रवेश होने के बाद ही कक्षाएं लगाई जायेगी।
विश्व विद्यालय में 1261 सीटें विश्व विद्यालयों में खाली रहने का मुख्य कारण यह भी है कि विश्व विद्यालय धर्मशाला में प्रोफेसरों की नियुतियाँ ऐसे विषय में हुई है जिसमें उनकी एमएससी और पीएचडी हुई नही है। और उन्हें दूसरे विषय में शिक्षक के पद पर नियुति दी गई है।।
केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला के कुलपति हो या फिर सहायक प्रोफेसर की नियुतियोंं का विवाद हो विवादों रहा है । आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा कुलपति एसपी बंसल की अपात्रता का मामला राज्य उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं प्रोफेसरों की नियुक्तियों के अनेकों मामले राज्य उच्च न्यायलय में विचाराधीन हैं।
हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला में 2023-24 सत्र के दौरान विभिन्न विषयों में 1261 सीटें खाली रही हुई है।
यूजी, पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ स्टडी (नॉन सीयूईटी) अकादमिक में प्रवेश सत्र 2023-24
रिक्त सीटों को भरने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के संबंध में D.O.No.22-8/2023 (CU) दिनांक 04, अक्टूबर, 2023 के अनुसार निम्नलिखित यूजी में प्रवेश पाने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला में विभिन्न विषयों में 1261 सीटें खाली
