*भाजपा ने किया था खजाना खाली, सुक्खू जी ने 4500 करोड़ दिए आपदा में: विजय कानव
*===≈================*
*ओल्ड पेंशन योजना, सुखाश्रेय, मल्टी टास्क वर्करों की नियुक्तियां जैसी उपलब्धियों साथ के जल्द पूर्ण होंगी बची हुई घोषणाएं*
*====================*
मंडी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय कानव ने भाजपा पर और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो केंद्र की ओर से कोई आपदा प्रबंधन में राहत के लिए राशी भेजी गई न ही भाजपा के मौजूदा विधायकों ने अपनी जनता की सुध ली केवल अपनी आराम परस्ती में लीन रही! परन्तु फिर भी किसी भी चीज की प्रवाह किए गए बिना अपनी निजी सम्पूर्ण संचित राशी रू इक्यावन लाख तथा अपनी माता की भी संचित राशी आपदा पीड़ितों की पीड़ा से बाहर निकालने में दे दी इसके बावजूद भी अपने स्त्रोतों से 4500 करोड़ की राशी आपदा के लिए मुहैय्या करवा दी! इसके साथ ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए जहां भाजपा सरकार केवल रू 5000 हजार देती थी वहीं नवनिर्माण के लिए रू 700000 तथा आंशिक मरम्मत राशी रू 100000 वितरित भी कर दिए तथा भूस्खलन में हुए भूमिहीन पीड़ितों को भूमि आबंटन का प्रकरण की शुरुआत भी कर दी गई है और आशा है कि नव वर्ष के आगमन पर तय भू-भाग आपदा पीड़ितों को उपहार के रूप में दे दिया जाएगा!
उन्होंने कहा कि यह पिछले पाँच वर्ष प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण ही रहे क्योंकि न रोज़गार के अवसर दिए गए न ही उन्नति का कोई चिन्ह अंकित किया गया करोना का ढिंढोरा पीट कर करोड़ों की राशी इकट्ठी की गई जो साथ ही गायब भी कर दी गई! लेकिन यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धैर्यवान बनकर विवेकपूर्ण तरीके से हल निकाला और स्वावलंबी हिमाचल का सिर झुकने नहीं दिया! पिछली भाजपा सरकार प्रदेश का खजाना पूर्ण रूप से खाली कर गई थी फिर भी माननीय मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछने में कामयाब हुए।
विजय कनव ने कहा ओल्ड पेंशन योजना जिस से भाजपा हमेशा भागती रही उसे लागू कर दिया, सुखाश्रेय योजना ने अनेकों बच्चों के जीवन को प्रकाशित कर दिया यही नहीं मल्टी टास्क वर्करों के माध्यम से रोज़गार के अवसर उजागर कर दिए!
भाजपा ने किया था खजाना खाली, सुक्खू जी ने 4500 करोड़ दिए आपदा में: विजय कानव
