मंडी शहर के प्रमुख स्थान पर लगाई जाए भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राम अम्बेदकर जी की प्रतिमा
पन्नालाल रक्षा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ विभिन्न सभाओं ने उठाई मांग
सरकार और प्रशासन को दी चेतावनी, अगर नहीं लगाई प्रतिमा को होगा आंदोलन
पन्नालाल रक्षा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मंडी शहर की विभिन्न सभाओं ने प्रदेश सरकार से मंडी शहर के किसी भी प्रमुख स्थान पर संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग उठाई है। पन्नालाल रक्षा मैमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता में रविदास सभा, कबीर सभा और वाल्मीकि सभा के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपनी इस मांग को प्रमुखता से रखा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पन्नालाल रक्षा मैमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राजेश कपूर ने कहा कि डा. अम्बेदकर के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लोगों को उनके जीवन से यह प्रेरणा इसी तरह से मिलती रहे, इसी उद्देश्य से उनकी एक प्रतिमा शहर के किसी भी प्रमुख स्थान पर स्थापित करने की मांग की जा रही है। प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से शहर के किसी भी प्रमुख स्थान को चिन्हित करे। मूर्ति स्थापित करने के लिए बहुत सी संस्थाएं आगे आ रही हैं। उसका खर्च यह संस्थाएं स्वयं वहन करने के लिए तैयार हैं। यदि प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
रविदास सभा के पूर्व प्रधान इंद्र राज इंदु ने बताया कि जब मंडी शहर के सुकोड़ी पुल पर चौक का निर्माण किया जा रहा था तो उस वक्त भी उस चौक पर डा. भीम राव अम्बेदकर की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग रखी गई थी, जिसे बाद में अनसुना कर दिया गया। इस मांग के लिए कई बार सरकार और प्रशासन से मांग रखी गई, लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। विदेशों में भी बाबा साहेब की प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं तो उनके अपने देश में उनकी प्रतिमाएं लगाने से गुरेज क्यों किया जा रहा है। वे सिर्फ दलीतों के ही मसीहा नहीं थे, बल्कि वे पूरे देश की भलाई के बारे में सोचने वाले नेता थे। इस मौके पर कबीर सभा से राजेश कुमार, बाल्मीकी सभा से प्रदेश प्रभारी अंकुश घोष और लौहार सभा के अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।