29 अप्रैल को बिजली आपुर्ति रहेगी बाधित

अमर ज्वाला // मंडी

सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल सुन्दरनगर ई॰ राजन गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमण्डल सुन्दरनगर के अर्न्तगत आने वाले 11 केवी बीएसएनएल फीडर और आईपीएच रोपा फीडर की आवश्यक मुरम्मत हेतु मंगलवार 29 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बीएसएनएल एक्सचेंज, रोपा, नया बस अड्डा, स्वार, करनोडी, हमसफ़र, हंडेटी, खरीरी, चौगान, बोर्ड काॅलोनी आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम व परिस्थितीयों के अनुसार कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *