तुगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बगलामुखी मन्दिर सहेली में मां बगलामुखी प्रकटोत्सव हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। माता बगलामुखी के पुजारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि रविवार 4 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोज का आयोजन होगा। रात 8 बजे से सुबह तक मन्दिर में विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा मां बगलामुखी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। रात्रि 12 बजे मन्दिर में मां की पूजा अर्चना व जाग का आयोजन होगा। 5 मई को मन्दिर में हवन किया जाएगा व कन्या पूजन होगा, 11 बजे पूर्णाहुति होगी। दोपहर 1 बजे से भण्डारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मां बगलामुखी का दस महाविद्याओं में 8वां स्थान है। माँ बगलामुखी की सच्चे मन से उपासना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है
मां बगलामुखी प्रकटोत्सव 4 और 5 मई को
