बंजार ब्लॉक के किसानों ने गोहर खंड के गांव न्यूरी में प्राकृतिक खेती फार्म का किया भ्रमण

कृषि विभाग आत्मा परियोजना कुल्लू व किसान प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर के माध्यम से बंजार ब्लॉक के 33 किसानों को विकास खंड गोहर के गांव न्यूरी में प्राकृतिक विधि यामी गौतम फॉर्म का कृषक भ्रमण करवाया गया ।

किसान प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर के उप प्रधानाचार्य डॉ०ओम प्रकाश ने बताया कि इन 33 किसानों को प्राकृतिक विधि की तकनीकों बारे तीन दिनों के लिए कृषि प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दूसरे दिन किसानों को न्यूरी का भ्रमण करवाया गया । यहां किसानों को प्राकृतिक हल्दी लकाडोंग, मेघा, काली हल्दी , काली अदरक, प्लम, संतरे, लहसुन की फसलों का निरीक्षण करवाया गया । प्राकृतिक विधि से पैदावार करने पर मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार ,मिट्टी के संरक्षण, जैव विविधता, फसलों की गुणवत्ता, उत्पादकता पर भी किसानों को विस्तृत रूप में बताया ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्य कर रही है। गत वर्ष प्राकृतिक विधि से पैदा मक्की की खरीद की गई थी। इस बार रबी फसल में प्राकृतिक विधि से पैदा गेहूं को सरकार 60 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीदेगी। हाल ही में सरकार ने प्राकृतिक विधि से पैदा हल्दी 90 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीदने का निर्णय लिया है ।

इस अवसर पर खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ०विजय द्वारा उपस्थित किसानों को प्राकृतिक विधि से पैदा की जा रही खेती पर संपूर्ण जानकारी दी गई ‌। उन्होंने बताया कि गोहर ब्लाक में लगभग चार हजार किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से लगभग 3200 किसान 540.72 हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत गोभी, लहसुन, मक्की, गेहूं व अन्य फसलों का उत्पादन कर रहे हैं।

इस अवसर पर किसानों को प्राकृतिक विधि से उपयोग होने वाले घटकों जीवामृत, घन जीवामृत बनाने की विधि के बारे में बताया गया तथा इसके खेती में प्रयोग होने वाली विधियों से भी उन्हें अवगत करवाया गया ।

इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी सुंदर नगर डाॅ० राजीव शर्मा, डॉ सुधीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक विकासखंड बंजार डाॅ यादवेन्द्र कुमार,तकनीकी प्रबंधक डॉ मुरारी व किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *