सुजानपुर टीहरा में डॉ. पूनम सूरी का भव्य स्वागत

सुजानपुर टीहरा (हमीरपुर), 26 अप्रैल 2025 — डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली द्वारा आयोजित समर्पण दिवस-2025 का भव्य आयोजन हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा स्थित चौड़ा मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष महात्मा हंसराज जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समर्पण दिवस का आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों में किया जाता है। महात्मा हंसराज के त्याग और समर्पण की भावना को जीवंत रखने के उद्देश्य से इस पर्व का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पद्मश्री आर्य रत्न डॉ. पूनम सूरी, प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली के भव्य स्वागत के साथ हुई। देश भर से आए डीएवी संस्थानों के प्रधानाचार्य, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति के अधिकारीगण तथा सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों ने भी बड़े उत्साह से डॉ. सूरी का अभिनंदन किया।

स्वागत समारोह के उपरांत डॉ. पूनम सूरी के नेतृत्व में वैदिक हवन संपन्न हुआ, जिसमें संपूर्ण विश्व के कल्याण हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई। इसके बाद डीएवी गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ हुआ। शिक्षकों ने समूह गीत प्रस्तुत किया तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। महात्मा हंसराज के जीवन पर आधारित नाटक “दीपक जो जलता रहा” ने दर्शकों का विशेष मनोबल बढ़ाया और खूब सराहना प्राप्त की।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ. विक्रमजीत सिंह (प्रधानाचार्य, दयानंद कॉलेज, हिसार, हरियाणा), श्री के. एस. गुलेरिया (प्रधानाचार्य एवं एआरओ, डीएवी सीपीएम, मंडी) तथा श्रीमती सीमा मेंदीरत्ता (प्रधानाचार्य एवं एआरओ, डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, खारघर, नवी मुंबई) को महात्मा हंसराज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण डॉ. पूनम सूरी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

अपने संबोधन में डॉ. पूनम सूरी ने कहा कि महात्मा हंसराज त्याग और समर्पण की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं। उनका जीवन आज की तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। डीएवी संस्थानों का विशाल वटवृक्ष बन पाना महात्मा जी के अथक प्रयासों और दूरदर्शिता का प्रतिफल है। डॉ. पूनम सूरी ने सभी को महात्मा हंसराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

इस पावन अवसर पर डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्यगण, देश भर से आए सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा विद्यार्थी सहित लगभग 8000 की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *