किरण भड़ाना लाहौल स्पीति की नई उपायुक्त ,सरकार ने किया आईएएस प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार में पहले एच ए एस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया उसके बाद अब आईएएस अधिकारियों में फेरबदल कर डाला है  जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त को बिलासपुर जिला के उपायुक्त और जिला लाहौल स्पीति की नई उपायुक्त किरण भड़ाना तथा सिरमौर में  प्रियंका वर्मा को उपायुक्त नियुक्ति दी गई है ,डॉ. निपुण जिंदल, आईएएस (एचपी:2014), निदेशक, आयुष, हिमाचल प्रदेश, शिमला, जो निदेशक, डिजिटल टेक्नोलॉजीज और गवर्नेंस, हिमाचल प्रदेश, शिमला और प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी, शिमला के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अब निदेशक, डिजिटल टेक्नोलॉजीज और गवर्नेंस, हिमाचल प्रदेश, शिमला के रूप में कार्य करेंगे। वे प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी, शिमला के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालना जारी रखेंगे।
आबिद हुसैन सादिक, आईएएस (एचपी:2014), उपायुक्त, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश को प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, शिमला के रूप में स्थानांतरित किया जाता है, जो राकेश कुमार प्रजापति, आईएएस (एचपी:2012) को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे।
रोहित जम्वाल, आईएएस (एचपी:2014), निदेशक, सार्वजनिक वित्त और सार्वजनिक उद्यम-सह-विशेष सचिव (वित्त) हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला, जो निदेशक, कोषागार, लेखा और लॉटरी, एचपी, शिमला, प्रबंध निदेशक, एचपी वित्तीय निगम, शिमला के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अब निदेशक, आयुष, हिमाचल प्रदेश, शिमला के रूप में कार्य करेंगे।
प्रदीप कुमार ठाकुर, आईएएस (एचपी:2014), बंदोबस्त अधिकारी, शिमला मंडल, शिमला को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।
प्रियंका वर्मा, आईएएस (एचपी:2015), मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश, शिमला को उपायुक्त, जिला सिरमौर, नाहन, हिमाचल प्रदेश के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।
रीमा कश्यप, आईएएस (एचपी:2015), प्रबंध निदेशक, एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड, शिमला, जो प्रबंध निदेशक, एचपी एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड, शिमला के अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं, अब निदेशक, भाषा कला और संस्कृति, हिमाचल प्रदेश, शिमला और सचिव, एचपी कला संस्कृति और भाषा अकादमी, शिमला के रूप में कार्य करेंगी।
सुमित खिमटा, आईएएस (एचपी:2015), उपायुक्त, जिला सिरमौर, नाहन, हिमाचल प्रदेश को निदेशक, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।
राहुल कुमार, आईएएस (एचपी:2016), उपायुक्त, जिला लाहौल और स्पीति, केलांग, हिमाचल प्रदेश को उपायुक्त, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।
जफर इकबाल, आईएएस (एचपी:2017), आयुक्त, धर्मशाला नगर निगम, धर्मशाला, जिला कांगड़ा, जो मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक, धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, धर्मशाला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अब प्रबंध निदेशक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, धर्मशाला के रूप में कार्य करेंगे, जो श्री आदित्य नेगी, आईएएस (एचपी:2013) को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे। किरण भड़ाना, आईएएस (एचपी:2016), निदेशक, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला को उपायुक्त, जिला लाहौल और स्पीति, केलांग, हिमाचल प्रदेश के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।
डॉ. पंकज ललित, आईएएस (एचपी:2018), निदेशक, भाषा, कला और संस्कृति, हिमाचल प्रदेश, शिमला, जो सचिव, एचपी कला, संस्कृति और भाषा अकादमी, शिमला और निदेशक, महिला एवं बाल विकास, एचपी, शिमला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अब निदेशक, महिला एवं बाल विकास, हिमाचल प्रदेश, शिमला के रूप में कार्य करेंगे।
रितिका, आईएएस (एचपी:2019), निदेशक, भू अभिलेख, एचपी, शिमला को आयुक्त, धर्मशाला नगर निगम, धर्मशाला, जिला कांगड़ा के रूप में स्थानांतरित किया जाता है। वे मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक, धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, धर्मशाला का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। ओम कांत ठाकुर, आईएएस (एचपी:2020), उप-मंडल अधिकारी (सिविल), मंडी, जिला मंडी, हिमाचल
प्रदेश को अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए), बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में स्थानांतरित किया जाता है। अभिषेक कुमार गर्ग, आईएएस (एचपी:2020), उप-मंडल अधिकारी (सिविल), बिलासपुर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए), हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में स्थानांतरित किया जाता है। वे आयुक्त, नगर निगम, हमीरपुर के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
विजय वर्धन, आईएएस (एचपी:2021), जो सचिव, एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के रूप में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रूपिंदर कौर, आईएएस (एचपी:2021), जो उप-मंडल अधिकारी (सिविल), मंडी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के रूप में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रही हैं।
डॉ. राजदीप सिंह, आईएएस (एचपी:2021), जो उप-मंडल अधिकारी (सिविल), बिलासपुर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *