डीएवीसीपीएस मंडी में भव्यता के साथ आरंभ हुआ आई.आई.एम.यू.एन. मंडी 2025

अमर ज्वाला // मंडी

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी के प्रांगण में शुक्रवार को इंडियाज़ इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (आई.आई.एम.यू.एन.) मंडी चैप्टर का शुभारंभ भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत उत्साहपूर्ण उद्घाटन वक्तव्य और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस शुभारंभ ने कार्यक्रम को गरिमामय एवं उत्सवपूर्ण वातावरण प्रदान किया।

समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार,  राजेश धर्माणी तथा मंडी नगर निगम के महापौर  वीरेंद्र सिंह भट्ट विशिष्ट, एस. डी. एम. मंडी रुपिंदर कौर तथा डी. एस. पी मंडी दिनेश कुमारअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने युवाओं को प्रेरित करने वाले उद्बोधन दिए तथा सार्वजनिक सेवा और युवा सशक्तिकरण में उनके योगदान हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  के.एस. गुलेरिया ने ऐसे प्रतिष्ठित मंच की मेज़बानी करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है कि हम एक ऐसे आंदोलन से जुड़े हैं, जो युवाओं को वैश्विक सोच रखने और जिम्मेदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित करता है।”

इस अवसर पर मेज़बान विद्यालय द्वारा स्वागत गीत, पारंपरिक एवं पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा आई.आई.एम.यू.एन. के दृष्टिकोण को उजागर करने वाला एक प्रेरणादायक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन और अतिथियों व प्रतिनिधियों की विदाई के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *