नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री बोले अपने बोझ से जायेगी प्रदेश सरकार, जश्न में शामिल नहीं हुई प्रियंका गांधी सी एम सुक्खू करते रहे मिन्नतें : राजीव बिंदल

प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल बोले- झूठ की गठरी है प्रदेश सरकार

मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में भाजपा की तरफ से आयोजित आक्रोश दिवस पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल का ये कार्यकाल अंत्यंत निराशाजनक रहा है। लोकप्रियता आसमां से जमीदोज़ हो गई। ऐसे हालात में आप तैयार रहिए, कभी भी कुछ भी हो सकता है। वक्त नहीं लगता है राजनीति में, सबकुछ संभव होता है। कुछ लोग कह रहे हैं, भाजपा ये कर सकती वो कर सकती लेकिन मैं कहना चाहता हूं जिस तरह के हालत बने हुए हैं मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार अपने ही बोझ से गिर जाएगी। न मंत्री खुश हैं न विधायक। न कांग्रेस कार्यकर्ता खुश है न जनता। झूठे वायदे करके आप ज्यादा दिन नहीं टिकने वाले।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गारंटियों के सहारे सत्ता में आई ये सरकार पहले 12 हज़ार करोड़ का हिसाब दे जो इन 12 महीनों में लोन लिया है। जब एक साल में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं तो फिर ये पैसा कहां गया। हजारों संस्थान वित्तीय संसाधन कम होने के नाम पर बंद कर दिए गए और एक ईंट तक कहीं लगा नहीं सके। जब काम ही कुछ हुए नहीं तो क्या इसे ही व्यवस्था परिवर्तन कहते हैं?

उन्होंने कहा कि मुझे कहते रहे जयराम ने लोन लेकर सरकार चलाई लेकिन खुद लोन लेने के सारे रिकार्ड तोड़ डाले। मैं सुक्खू  की खुद सराहना करूंगा अगर बिना लोन लिए पांच साल सरकार चला पाए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू एक साधारण परिवार से निकलकर सीएम के पद तक पहुंचे हैं लेकिन उनमें सीएम बनने का सुरूर कुछ इस कद्र हावी हो गया है कि वे लगातार गलत निर्णय लेते जा रहे हैं। ऐसे गलत निर्णयों के बीच किसी ने उनके कान में यह फूंक भी मार दी है जो उन्होंने कर दिया वो तो वीरभद्र सिंह और धूमल भी नहीं कर पाए, जिसके बाद गलत निर्णय लेने का दौर और तेज हो गया है।

उन्होंने कहा कि नये दौर के होर्डिंग लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि यह दौर कब पुराना हो जाएगा इसका पता भी नहीं चल पाएगा।

उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ आक्रोश रैली में उमड़े भारी जनसैलाब को विश्वास दिलाया कि 2014 और 2019 की तरह भाजपा फिर से चारों लोकसभा सीटें जीताकर मोदी जी झोली में डालकर देगी क्योंकि जनता तीसरी बार भी उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठी है।

बॉक्स :

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार झूठ की गठरी है और हर बार झूठ का पुलिंदा लेकर जनता के बीच चले जाते हैं। प्रदेश में सरकार के झूठ से ही प्रियंका गांधी ने किनारा कर लिया। शिमला में होने के बाद भी वे सरकार के जश्न में शामिल होने के लिए धर्मशाला नहीं गई। सीएम सुक्खू प्रियंका गांधी के हाड़े (मिन्नतें) करते रहे लेकिन प्रियंका ने एक नहीं सुनी और कार्यक्रम में नहीं गई। इससे ही पता चल जाता है कि सरकार के क्या हालात हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की नीति और नीयत क्या है वो झारखंड के भ्रष्टाचारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर की अलमारी से मिले 350 करोड़ से अधिक कैश को देखकर ही लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसी नेता ही कांग्रेस का फाइनेंसर था और गांधी परिवार का इसको सरंक्षण प्राप्त है इसलिए ही गांधी परिवार और इनके नेताओं ने अभी जुबान तक नहीं खोली है।

आक्रोश दिवस पर आयोजित रैली में जिला के अन्य भाजपा विधायक अनिल शर्मा, राकेश जंबाल, विनोद कुमार, पूर्व मंत्री एवम प्रभारी मंडी गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, दलीप ठाकुर, पूर्णचंद, दीपराज, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष सुंदरनगर पूर्व विधायक हीरालाल, जिलाध्यक्ष मंडी निहाल चंद शर्मा, मेयर मंडी वीरेंद्र भट्ट और डिप्टी मेयर माधुरी कपूर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *