पिछले तीन वर्षों में वर्मा ज्वैलर्स को मुंम्बई दिल्ली और अन्य जगहों पर 11 नैश्नल अवार्ड के साथ किया गया सम्मानित : अक्षय वर्मा
ज्वैलरी के विभिन्न डिजाईन्स के साथ सोने चांदी की शुद्धता को चैक करने की कैरीट मीटर भी एग्जिवीशन में किया शामिल
सुभाष ठाकुर
मंडी होटल राजमहल में प्रैस वार्ता के दौरान अक्षय वर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर वर्मा ज्वैलर्ज सोलन) ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में वर्मा ज्वैलर्स को मुंम्बई दिल्ली और अन्य जगहों पर 11 नैश्नल अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वैलर्ज की टीम मंडी शहर में आ पहुंची है। सोलन बाजार में 1967 में उनके दादा स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद ने दुकान का शुभारंभ किया हुआ था। धीरे धीरे उनके पुत्र नरेश चंद वर्मा (चेयरमैन) ने उनकी कमान संभाली और एक इमानदारी के साथ पूरे हिमाचल की जनता को सस्ते और बेहतर सोने और चांदी की ज्वैलरी उपलब्ध करवाई।
2003 तीन में अक्षय वर्मा ने वर्मा ज्वैलर्ज की कमान संभाली और अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन पर लोगों तक बढिय़ा गुणवत्ता की ज्वैलरी पहुंचाने का कार्य किया। अक्षय ने बताया कि सबसे पहले वर्मा ज्वैलर्ज ने हॉलमार्क ज्वैलरी लॉंच की। 2003 में अपनी सारी ज्वैलरी हॉलमार्क में कनवर्ट की इसी को आगे बढ़ाते हुए 2007 में सोलन अप्पर बाजार में बहुत बड़ा शोरूम शुरू किया। 1000 स्केयर फीट का और मार्किट में नए-नए डिजाईन की गोल्ड ज्वैलरी लॉंच की। ऐसे डिजान की ज्वैलरी मार्किट में लाए जिसे खरीदने के लिए लिए लोगों को हिमाचल से बाहर जान पड़ता था इसी प्रकार लोग हिमाचल के कोने कोने से हमारे शोरूम में ज्वैलरी खरीदने के लिए आने लगे। अब यह शोरूम 3000 स्केर फीट से अधिक का बना दिया गया है और इसमें अब दूरदराज के क्षेत्रों से लागे सोने और चांदी की बनी ज्वैलरी की खरीदारे के लिए आते हैं और सस्ते दाम पर सोना खरीदते हैं। कलकत्ता, राजकोट, जयपुर और राजस्थान से बने डिजाईनस की ज्वैलरी भी हम सोलन से लोगों को पूरे हिमाचल में पहुंचा रहे हैं। इसी के चलते पिछले तीन वर्षों में वर्मा ज्वैलर्स को मुंम्बई दिल्ली और अन्य जगहों पर 11 नैश्नल अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है। चाहे बात क्वालिटी की हो या डिजाईन्स की हो वर्मा ज्वैलर्ज को विभिन्न अवैर्डस के लिए नॉमिनेट किया गया है।
वर्मा ज्वैलर्ज पूरे हिमाचल में अपने फुटप्रिंट बनाना चाहता है और इसी के साथ मंडी जिला के राजमहल में विभिन्न जिडजाईन्स की ज्वैलरी के साथ पुहंचे हैं। अक्षय वर्मा ने कहा कि पिछले एक साल से हिमाचल के हर कोने में एक अच्छी बेहतर गुणवत्तायुक्त ज्वैलरी अपनी हिमाचल की जनता को सारी सुविधाएं कैसे दे सकें इसी का प्रयास हम कर रहे हैं। सबसे पहले हम ज्वैलरी खरीदते हैं तो ट्रांसपेरेंसी बनी रहे इसी को ध्यान में रखकर टैक्नोलोजी के साथ जोडकर कस्टमर का भरोसा जीतना चाहते हैं और सोने को लेकर ग्राहक आस्वस्त हो सके इसका ध्यान हम रखना चाहते हैं। उन्होने कहा कि सोना चांदी और अन्य सोने के कार्य को बेहतर करने का प्रयास वर्मा ज्वैलर्स का रहता है। आज सोना लगभग 90 हजार रूपये तक प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है। किसी भी समय आपको अपने सोने को बेचना पड़े तो कल सोने की पूरी कीमत हमसे ले सकते हैं। खरीदारी का रेट और बेचने का रेट एक जैसा रहेगा। कैरेट मीटर के हिसाब से हम पुराने साने को भी खरीदते हैं और जो सोने की असल कीमत है उसके कैरेट के हिसाब से आप हमारे यहंा पुराने सोने को बेचकर ले सकते हैं।