*कुपवी के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात*

अमर ज्वाला//शिमला

हरिसिंह पंचनाईक, Member PCC और पूर्व जिला परिषद सदस्य मझोली वार्ड, ने आज मुख्यमंत्री आवास में हिमाचल के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सुक्खु से मुलाकात की। इस मुलाकात में उनके साथ  जालम सिंह पेजटा, Class A Govt Contractor, और नीटू पचनाईक, RGPRS – चौपाल बलांक कॉरोडीनेटर एण्ड यूथ कांग्रेस सेक्ररेटरी शिमला मौजूद रहे।

*कुपवी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया  पंचनाईक ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र कुपवी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया और क्षेत्र के पंचायत प्रधानों के हस्ताक्षर व मोहर सहित ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री  ने कुपवी के PWD, HPSEB व जल शक्ति विभाग के subdivision के सहायक अभियंता को अधिशाषी अभियंता शक्तियां देने के आदेश जारी किए।

मुख्यमंत्री जी ने कुपवी में Horticulture Development Officer (HDO) और Agriculture Development Officer (ADO) की नियुक्ति की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, Jas Agency खोलने, ITI खोलने, आयुर्वेदिक चिकित्सालय और पशु चिकित्सालय खोलने के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

हरिसिंह पंचनाईक, जालम सिंह पेजटा और नीटू पचनाईक ने माननीय मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *