कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद काडर कर्मचारियों की मांगों का सरकार करें समाधान: प्रेम लता ठाकुर
अखिल भारतीय पंचायती राज परिषद की उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रेम लता ठाकुर भी काडर कर्मचारियों के समर्थन में उतरी है और कहा है कि उनकी मांगें जायज है। प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में पंचायत स्तर पर सभी कार्य इन्हीं कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे हैं। आपदा के बाद से अब हालात सामान्य होने लगे हैं परंतु इन कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल के कारण पंचायत स्तर पर सभी कार्य रुक कर ठप पड़ गए हैं। ऐसे में सर्दियां आने से पहले पुनर्वास कार्य कैसे हो पायेंगे, इस बारे सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। सरकार को आगे आकर इस मसले को सुलझाना चाहिए ताकि एक स्थाई व त्वरित समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की मांग सही है कि उन्हें पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों में शामिल किया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस विषय में कोई सकारात्मक पहल नहीं की अब प्रदेश की नई सरकार को इनकी मांग माननी चाहिए। उन्होंने जिला परिषद काडर कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे सरकार के समक्ष उनकी मांगों का पुरजोर समर्थन करेगी। प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज को मजबूत करने के लिए पंचायत को चलाने बाली सेना भी मजबूत होनी चाहिए तभी विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि इन कर्मचारियों की मांगों पर गौर फरमाया जाए और आशा व्यक्त की है कि सरकार इनकी मांगों पर उचित कदम उठाएगी।
कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद काडर कर्मचारियों की मांगों का सरकार करें समाधान: प्रेम
