सन्यारडी के 20 घरों के क्षतिग्रस्त होने से बचाने की लगाई प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से गुहार

अमर ज्वाला // मंडी

मंडी नगर निगम के वार्ड संख्या 6 सन्यारडी से एक प्रतिनिधि मंडल लोहार सभा समिति मंडी के प्रधान अरविंद और पार्षद वीरेंद्र आर्य की अध्यक्षता में विधायक अनिल शर्मा से मुलाकात  कर क्षेत्र के 20 घरों को भूस्खलन की चपेट में आने से बचाने के मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात के दौरान सन्यारडी वार्ड के लगभग 20 मकानों को गिरने से बचाने के लिए स्थाई दीवार लगाने पर जोर डाला है । पिछले वर्ष भी लाखों रुपए खर्च कर क्रेटवॉल देते रहे और पीछे से लैंडस्लाइड निरंतर होता रहा । नगर निगम प्रशासन उस दौरान वहां पर मूकदर्शक की तरह बना रहा ताकि लाखों रुपए खर्च कर एक ठेकेदार को खुश किया जा सके और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बनी रह सके।

 

*लैंडस्लाइड का कारण*

ग्रामीणों ने बताया कि जलशक्ति विभाग की पेय जल की लाइनों का लीकेज और सिवरेज के चैंबरों के लीकेज पूरी पहाड़ी को कमजोर कर रही है। जलशक्ति विभाग के कार्यालय में शिकायतों पर शिकायतें करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सन्यारडी सड़क के मोड़ पर जलशक्ति विभाग की बड़ी-बड़ी पाइपों की लीकेज ने 2023 और 2024 में हुए पानी के रिसाव से पहाड़ी कमजोर हो चुकी है, जिससे पहाड़ी धंसने लगी है।

*विधायक का आश्वासन*

विधायक अनिल शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका मौका पर मुआयना किया जाएगा और IIT के विशेषज्ञों और नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 मकानों को गिरने से बचाने के लिए स्थाई दीवार, वाटर ड्रेनेज और रास्ते का स्थाई समाधान निकाला जाएगा। साथ ही, प्रशासन से मौजूदा झुक्के हुए मकान को असुरक्षित घोषित कर हटाने के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।

*ग्रामीणों की मांग*

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि उनकी जान-माल की सुरक्षा हो सके। अब देखना यह है कि विधायक अनिल शर्मा के आश्वासन के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग इस समस्या का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाते हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा और वे सुरक्षित जीवन जीने में सक्षम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *