जिला मंडी कबड्डी संघ के चुनाव सम्पन्न, सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए नए पदाधिकारी

टेक चंद शर्मा चेयरमैन,श्याम लाल ठाकुर को अध्यक्ष,नेतर सिंह महासचिव,अरविंद को कोषाध्यक्ष की कमान मिली

 

अमर ज्वाला // पंडोह

पंडोह में जिला मंडी कबड्डी संघ के चुनाव शांतिपूर्ण और गरिमामयी माहौल में संपन्न हुए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से चार प्रमुख पदाधिकारियों का चयन किया गया।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु नगर निगम मंडी के पार्षद सोमेश उपाध्याय को रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके साथ चुनाव की निगरानी और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूरण चंद ठाकुर को एआरओ नियुक्त किया गया था।इसके अलावा, चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तीन वरिष्ठ अधिकारी लोकेश शर्मा ,वेद और प्रेम को बनाया गया।इस मौके पर टेक चंद शर्मा जी को चेयरमैन,श्याम लाल ठाकुर को अध्यक्ष,नेतर सिंह महासचिव,अरविंद कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव के पश्चात नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर ने कहा कि वह मंडी जिले में कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। महासचिव नेतर सिंह ने खिलाड़ियों के लिए अधिक प्रशिक्षण शिविरों और प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात कही।इस अवसर पर स्थानीय खेल प्रेमियों, पूर्व खिलाड़ियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी नव-चयनित टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में मंडी जिला कबड्डी में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और मजबूत करेगा।

चुनाव के दौरान खेल भावना और सहयोग की मिसाल देखने को मिली। सभी प्रतिनिधियों ने कबड्डी खेल के विकास और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *