लोकसभा में कांगड़ा के सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को मिली जानकारी*

अमर ज्वाला //कांगड़ा

लोकसभा में कांगड़ा के सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

*पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे लाइन पर यातायात बाधित*

केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि भारी बारिश के कारण पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे लाइन पर चक्की पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे 20 अगस्त से रेल यातायात बंद है। उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य अग्रिम चरण में है और जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा। अवैध खनन के मुद्दे पर रेलवे प्रशासन राज्य सरकार से समय-समय पर चर्चा करता रहा है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भंगवार से कांगड़ा के बीच 18 किलोमीटर लंबी 4 लेन सड़क का 14 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, चिलबाहल से कोहली के बीच मार्ग का कार्य भी 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है ¹।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *