हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में ओपन जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट सम्पन्न

अमर ज्वाला //हमीरपुर

हमीरपुर जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में ओपन जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल एक सौ दस खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कोच) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजीव चौहान उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं स्कूल निदेशक श्री पंकज लखनपाल ने की। मेंटर डॉ. चंदन भारद्वाज, सचिव श्री विशाल अर्विंद, कोषाध्यक्ष भानु प्रसारसर सहित संघ पदाधिकारी राजीव दत्ता, पियूष शर्मा एवं विवेक ठाकुर भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में शानदार मुकाबलों के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। अंडर-11 बालक वर्ग में ईशान (हमीरपुर नगर) प्रथम और पार्थर (विकास नगर) द्वितीय रहे। अंडर-13 बालक वर्ग में दमन (दयानंद विद्यालय कांगू ने प्रथम तथा आदित्यशीष विकास नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में प्रियांशी विकास नगर प्रथम और अनायशा विकास नगर द्वितीय रही। अंडर-15 बालक वर्ग में आरुष हमीरपुर नगर विजेता तथा यशस्व विकास नगर उपविजेता रहे, वहीं बालिका वर्ग में अनन्या दयानंद विद्यालय प्रथम और पंपम विकास नगर द्वितीय स्थान पर रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग में नमन (दयानंद विद्यालय कांगू ने बाज़ी मारी और आरुष हमीरपुर नगर दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वाणी विकास नगर विजेता तथा अरुषि दयानंद विद्यालय उपविजेता रहीं। अंडर-19 बालक वर्ग में ध्रुव हमीरपुर नगर प्रथम और शिवांग दयानंद विद्यालय कांगू द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में अरुषि विकास नगर ने प्रथम और नूरजहां विकास नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ पुरुष वर्ग में राजीव दत्ता विजेता तथा राजकुमार गौतम उपविजेता रहे, वहीं वरिष्ठ महिला वर्ग में पूनम रानी ने पहला और सियाशमा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेलप्रेमियों ने आयोजन समिति की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *