बालीचौकी में आपदा के बाद प्रशासनिक विफलता के खिलाफ आंदोलन की धमकी*

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी के बालीचौकी उपमंडल में बरसात के दौरान मची तबाही के बाद प्रशासनिक विफलता को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आमरण अनशन और जन आंदोलन की धमकी दी है। पूर्व जिला परिषद सदस्य संत राम और दिले राम ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र के हालात नहीं सुधरे तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

बालीचौकी क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी हुई है पिछले 10 दिनों से संचार सेवा पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। सड़कें बंद हैं और पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। 90 प्रतिशत सड़कें बंद पड़ी हैं और पैदल रास्ते भी चलने योग्य नहीं हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग है कि इस आपदा से प्रभावित बालीचौकी क्षेत्र को समय रहते विशेष टीम का गठन किया जाए जो क्षेत्र को आपदा से उबारने के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि रिहायशी घर खो चुके लोगों के पुनर्वास की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्युत और पेयजल सेवाओं को शीघ्र बहाल किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन को ज्ञापन पूर्व जिला परिषद सदस्य दिले राम और संत राम,एडवोकेट सुशील कुमार, बागवान लोकेंद्र व खेवा राम शामिल रहे।कांग्रेस पार्टी के युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह और अन्य भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *