आपदा में हिमाचाल का हाथ थामने के लिए मोदी का आभार: अनुराग सिंह ठाकुर
मोदी जी द्वारा ₹1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हिमाचल के ज़ख्मों पर मरहम: अनुराग सिंह ठाकुर
अमर ज्वाला // हमीरपुर
9 सितंबर 2025, हिमाचल प्रदेश : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को हिमाचल के ज़ख्मों पर मरहम स्वरूप बताते हुए आपदा में हिमाचल का हाथ थामने के लिए मोदी जी का आभार प्रकट किया है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी का हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह है व मोदी जी सदा हिमाचल के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा देवभूमि हिमाचल के गगल एयरपोर्ट पर प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों से मिलकर उनका दुःख साझा कर अपनी संवेदनाएँ प्रकट करने से आपदा पीड़ितों के मनोबल को बढ़ाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्राकृतिक आपदा से पीड़ित हिमाचल प्रदेश के ज़ख्मों पर मरहम स्वरूप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देना देवभूमि के प्रति उनके अगाध प्रेम का परिचायक है। मोदी जी ने हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर इस प्रकृति जनित आपदा के पीड़ितों को ढाँढस भी बँधाया। दुःख की इस घड़ी में मोदी जी का हिमाचल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना हमारे लिए हमारे लिए एक बड़ा संबल है। आपदा में हिमाचाल का हाथ थामने के लिए आभार माननीय प्रधानमंत्री जी।
