हिमाचल विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात में देशभर में अग्रणी: पठानिया

बोले, शिक्षण संस्थान श्रेष्ठ संस्थानों के रूप में होंगे विकसित

अमर ज्वाला //कांगड़ा

धर्मशाला, शाहपुर 13 सितंबर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक बदलाव लाए जा रहे हैं। शनिवार को लंज कालेज में छात्र संगठन एनएसयूआई के समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न क्षमताओं में कमी को पहचाना और उन्हें दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात में प्रदेश देश भर में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में अपना नाम अंकित करवानेे की उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों को श्रेष्ठ संस्थानों के रूप में बदला जा रहा है। हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ते हुए हम राज्य में विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक केवल सिंह पठानिया ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआइ की स्थापना नौ अप्रैल, 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी, तब से लेकर अब तक छात्रहित में एनएसयूआई कार्य कर रही है। एनएसयूआई के लिए राष्ट्रहित और छात्रहित सदा सर्वोपरि रहा है। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि समाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर विधायक ने एनएसयूआई के छात्र छात्राओं की मांग पर कमेस्ट्री की खाली पद को ,फिजिकल एजुकेशन का पद सृजित करने का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर ऋषभ ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष, रवि ठाकुर कैंपस अध्यक्ष, श्रुतिका उपाध्यक्ष, आदित्या मेहरा उपाध्यक्ष, सूरज शर्मा मीडिया इंचार्ज,महक महासचिव, नमिता महासचिव, अरुण रन्धावा मीडिया सचिव,अमन ठाकुर मीडिया अध्यक्ष, निधि मीडिया सचिव,नितिन कपूर मीडिया सचिव,आकांक्षा पटियाल महासचिव आदि एनएसयूआई के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *