मंडी में सिद्धकाली मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर प्रदेश की शांति के लिए हुआ हवन यज्ञ, सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का भी किया आयोजन

अमर ज्वाला//मंडी

मंडी की इंदिरा मार्केट में स्थित सिद्धकाली माता मंदिर में श्राद्ध के दिनों में एक जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरिओम जी द्वारा हवन यज्ञ प्रधानमंत्री जन्म दिवस पर किया गया जिसका  उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा से त्रस्त जनमानस की रक्षा एवं कल्याणार्थ, समस्त देवी–देवताओं का आवाहन करते हुए एक विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया।

वास्तव में इस यज्ञ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर  यह हवन किया गया हैं। हिमाचल में आई आपदा के हर क्षेत्र से सांसद कंगना गायब रहने वाली मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता की कोई चिंता न करने वाली हवन यज्ञ में शामिल हो कर अपने सनसनी बयान दे कर मंडी से रफू चक्र हो गई है। आपदा में उस सभी समाज सेवकों ने आपदा प्रभावित परिवारों को खुलकर सहयोग किया जिन्होंने मनवाता की भावना को बखूबी समझा हुआ है।

सांसद को तो कैबिनेट मंत्रालय चाहिए अधिकारियों का काफिला चाहिए , कभी मुख्यमंत्री का पद जैसे बयानों से सनसनी फैलाने के सिवाय मंडी संसदीय क्षेत्र की  जनता की हितकारी नहीं बन पा रही है।

मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कुदरत की भयंकर आपदा से त्रस्त हो कर  अपनों की जिंदगियों के जाने से मातम छाया हुआ है , सांसद कंगना के ठेकेदार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर NHAI से टेंडर अवॉर्ड कर अपनी मशीनरियों का इंतजाम कर रहे हैं। सड़के, बिजली ,पेय जल सप्लाई तथा NHAI द्वारा किए जबरहे अवैध डंपिंग ,अवैज्ञानिक पहाड़ों की कटिंग तथा फोरलेन निर्माण में पुल तथा दीवारों में घाटियां और निम्नस्तर की सामग्रियों के इस्तेमाल से हो रहे भ्रष्टाचार बारे में कोई जनवदेवी नहीं बस सनसनी फैलकर सोशल मीडिया में लाखों मिलियन ब्यूर्ज रिपोर्टिंग तक सीमित हो चुके हैं।

करवाने का मुख्य उद्वेश्य सियासी 

सेवा पखवाड़े के तहत युवा आगे आए और रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी मंडी द्वारा किया गया था, जिसमें 84 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

*रक्तदान शिविर के मुख्य बिंदु*

– *रक्तदान शिविर का शुभारंभ*: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

– *युवाओं का उत्साह*: शिविर में युवाओं का उत्साह देखने योग्य था, जिन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

– *रक्तदाताओं का आभार*: जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

*इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति*

सांसद कंगना रनौत ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। विधायक इंद्र सिंह गांधी और दीपराज*: विधायक इंद्र सिंह गांधी और दीपराज ने भी रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का सम्मान किया। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता*: भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रक्तदान शिविर में उपस्थित थे और उन्होंने रक्तदाताओं का आभार जताया।

*रक्तदान शिविर का महत्व*

रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा पखवाड़े के तहत किया गया था, जिसका उद्देश्य समाज सेवा और मानवता की सेवा करना था। इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *