उचित पोषण से ही बनेगा स्वस्थ और सशक्त समाजः उपायुक्त अपूर्व देवगन

मंडी में पोषण माह का शुभारंभ

अमर ज्वाला //मंडी

जिला में राष्ट्रीय पोषण माह-2025 का शुभारंभ सुंदरनगर स्थित किसान प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय समारोह के साथ हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए कम चीनी और कम तेल वाले पोषणयुक्त व्यंजनों के स्टॉलों का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को ‘सही पोषण देश रोशन’ की शपथ भी दिलाई। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ चमन सिंह ठाकुर और आयुष विभाग की डॉ अपूर्वा शर्मा ने शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार और संतुलित जीवनशैली पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, समानता और सशक्तिकरण से जुड़ा एक सामूहिक अभियान है। उन्होंने कहा कि आपदा की कठिन परिस्थितियों में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों तक पोषण आहार पहुँचाकर जिला प्रशासन के राहत व जनसेवा कार्यों में सराहनीय योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उचित और संतुलित पोषण का संदेश केवल छोटे बच्चों, किशोरियों और महिलाओं तक ही नहीं, बल्कि हर वर्ग तक पहुँचाना है। घर का बना भोजन सर्वश्रेष्ठ होता है और आधुनिक जीवनशैली में संतुलित आहार को अपनाना समय की आवश्यकता है। उपायुक्त ने सभी से आह्वान किया कि खानपान को लेकर चिकित्सकों की सलाह का पालन करें और बच्चों व माताओं के पोषण पर विशेष ध्यान दें।

16 अक्टूबर तक चलेंगी विशेष गतिविधियां

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने बताया कि पोषण माह के तहत 16 अक्टूबर तक प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत और वृत स्तर पर विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। इनमें पोषण चौपाल, रेसिपी प्रतियोगिता, योग सत्र, बीएमआई जांच, अभिभावक-शिक्षक बैठकें, स्थानीय व्यंजन प्रदर्शन, पर्यावरण संरक्षण प्रतिज्ञा और जंक फूड पर रोकथाम संबंधी कार्यक्रम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग नियमित रूप से पोर्टल और डैशबोर्ड पर अपलोड की जाएगी।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उपायुक्त ने सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार गोहर के बाल विकास परियोजना अधिकारी बिहारी लाल को, द्वितीय पुरस्कार मंडी सदर परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैनी को तथा तृतीय पुरस्कार रिवालसर परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा को प्रदान किया गया।

वृत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गागल की कृष्णा देवी को प्रथम, सयांज की निर्मला देवी को द्वितीय और चौंतड़ा की सुधा शर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वृत सुन्दरनगर शहरी की कार्यकताआंे को द्वितीय वृत बडयाल की कार्यकर्ताओं तथा तृतीय पुरस्कार वृत गोहर की आगंनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रदान किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *