हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश की पधर इकाई द्रंग की बैठक जिला प्रधान हरीश शर्मा ,सदर मण्डी इकाई के प्रधान रेवती राम शर्मा तथा संगठन सचिव सुरजन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में चुनावी बैठक पधर के सिटी हार्ट होटल परिसर में संपन्न हुए। जिसमें निम्न पदाधिकारी के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए । प्रधान लाभ सिंह ठाकुर, सचिव गोविंद राम ठाकुर और कोषाध्यक्ष मेदे राम ठाकुर निर्वाचन घोषित किए। तथा इन्हें अन्य कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया
बैठक में करीब 100 सदस्यों ने भाग लिया । जिसमें कि शेर सिंह, प्रेम सिंह, गुलाब सिंह ,चुनी लाल, सोजी देवी, भाग सिंह, बीरी सिंह, ओम प्रकाश, डोलमा देवी , देवी दत्त, श्याम लाल, नंदी देवी, द्रोपदी देवी, चमारू राम, धन सिंह, लुदर मणी आदि उपस्थिति रहे ।
बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई:
1. सेवानिवृत्ति देय और महंगाई भत्ते के लंबित एरियर: 01 जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देय एरियर और जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते की लंबित किस्तों के शीघ्र भुगतान के लिए सरकार से अनुरोध किया गया, ताकि पेंशनभोगियों को आर्थिक लाभ मिल सके।
2. पेंशन में वृद्धि: पेंशनभोगियों को मिलने वाले 5%, 10%, और 15% भत्तों को पेंशन के मूल रूप में पंजाब प्रदेश के पेंशनभोगियों की तर्ज पर स्वीकृत करने की मांग की गई।
3. चिकित्सा बिलों का भुगतान: लंबित चिकित्सा बिलों के शीघ्र भुगतान के लिए संबंधित विभागों को बजट उपलब्ध कराने की कृपा करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया और शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में समस्त सदस्यों ने सहमती से यह सुझाव दिया कि निकट भविष्य में नयी कार्यकारिणी के चुनाव करवाने हेतु तिथि तय की जाये और समय रहते सभी को सूचित करें ताकि निर्धारित समय में पधर इकाई जिला के चुनाव में भाग ले सके। एकता के बारे में भी सभी सदस्य प्रयास करें।