हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित आमंत्रित राष्ट्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच उतर प्रदेश वर्रिएर और हिमाचल क्लब के बिच खेला गया | उतर प्रदेश वर्रिएर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों 119 रन बनाये उत्तर प्रदेश वर्रिएर की तरफ से कासिम ने 23, योगेश ने 21 और सुरेंदर ने 20 रनों का योगदान दिया।
हिमाचल दिव्यांग क्रिकेट क्लब की तरफ से शिवांशु ने 3 विकेट, चुनी लाल ने 2 और शेर अली ने 1 विकेट लिया । जबाब में हिमाचल दिव्यांग क्रिकेट क्लब 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना पाए।
हिमाचल क्लब की तरफ से अतुल ने 37, मनीष ने 22 और संजय ने 21 रन बनाये | उत्तर प्रदेश वर्रिएर की तरफ से रशीद ने 2 व् प्रेम ने 1 विकेट लिया ।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हिमाचल क्लब के अतुल को फाइनल का मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया और उतर प्रदेश वर्रिएर के विशाल को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया । प्रतियोगिता कमेटी की ओर से समापन समारोह के अवसर पर मुख्यतिथि मंडी सदर से बीजेपी नेता राजा सिंह मल्होत्रा को आमंत्रित किया हुआ था ।
राजा सिंह मल्होत्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को मैडल व् ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी, व् दिव्यांग खिलाड़ियों का अपनी तरफ से हर संभव मदद करने को कहा