लाहौल स्पीति में सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के लिए e-KYC सत्यापन अभियान*

हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत जिला लाहौल एवं स्पीति  के सभी 2839 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का e-KYC कार्य e-Kalyan Mobile App के माध्यम से करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी लाहौल स्पीति ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला, तहसील एवं पंचायत स्तर पर विशेष सत्यापन अभियान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से चलाया जा रहा है।
इस अभियान में सभी पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं पूर्ण पता (Address) सहित आवश्यक दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जा रहा है। अब तक अधिकांश पेंशनरों का सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
शेष अप्रमाणित पेंशनरों से विभाग ने अनुरोध किया है कि वे अपनी नवीनतम जानकारी का सत्यापन अवश्य करवा लें। ऐसा न करने की स्थिति में विभाग द्वारा नए पोर्टल पर सत्यापन न होने वाले पेंशनरों की पेंशन राशि वितरण सूची से बाहर कर दी जाएगी।
अतः सभी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा/परित्यक्ता/एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता, कुष्ठ रोगी भत्ता एवं ट्रांसजेंडर पेंशनरों से निवेदन है कि वे 30 सितम्बर, 2025 से पूर्व अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की नवीनतम जानकारी सहित अपने स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पेंशन सत्यापन करवा लें, ताकि उनकी पेंशन समयानुसार निर्बाध रूप से वितरित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *