अमर ज्वाला //मंडी
मंडी में पन्ना लाल रक्षा मेमोरियल मंडी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, जो एक सफेद गेंद के साथ प्रतियोगिता होने जा रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है, यह जानकार पन्ना लाल ट्रस्ट के संयोजक राकेश कपूर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए दी गई। कपूर ने जैसा कि पोस्टर पर “Hit a six against drugs!” के संदेश से स्पष्ट भी किया हुआ है।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम प्रवेश शुल्क ₹6600 प्रति टीम रखा गया है । जिसमें विजेता टीम को ₹51,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को ₹25,000 की पुरस्कार राशि रखी हुई है । बेस्ट बैट्समैन को पुरस्कार के तौर पर एक बैट गिफ्ट किया जाएगा और बेस्ट बॉलर स्पाइक्स गिफ्ट मैन ऑफ द मैच हर मैच में पुरस्कार हैट्रिक पर पुरस्कार ₹500 टूर्नामेंट का आयोजन बाबा आउटलेट साकवाल द्वारा किया जा रहा है। राजेश कपूर कोटली के युवाओं को रिझाकर कर मंडी सदर से अपनी सियासी जमीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं । पिछले दो सालों से राजेश कपूर सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो रहे है और सदर विधायक को बार बार चुनौती दे रहे हैं कि उनके द्वारा बताए हुए सदर विधायक अनिल शर्मा काम करते हैं तो वह उनका झंडा उठाकर उनके लिए कार्य करेंगे अन्यथा चुनावों के दौरान जो जनता और उनके समर्थकों का फैसला रहेगा उस पर कार्य करेंगे यानी चुनावी ताल भी ठोकने के लिए कोई गुरेज नहीं किया जाएगा।
पन्ना लाल रक्षा मेमोरियल मंडी प्रीमियर लीग एक शानदार अवसर है स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा ।
