किसानों की फसलों में गुणवत्ता लाने के लिए कृषि विभाग ने उठाए ग्रामीण क्षेत्र बढ़ाए अपने कदम
*सुभाष ठाकुर********
कृषि विभाग ने 14 नम्बर से चौहार घाटी की पंचायतों में मृदा टेस्टिंग का विशेष अभियान शुरू किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की फसल की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग जिला मंडी जॉन के उपनिदेशक डॉक्टर राम चंद्र चौधरी ने विशेष अभियान शुरू कर दिए हैं।

कृषि विभाग के विशेष अभियान में सबसे पहले ड्रगम क्षेत्र चौहार घाटी की सनवाड़ और बथेरी पंचायत के लगभग 90 किसानों ने अपनी खेती की मिट्टी की टेस्टिंग मृदा वाहन प्रयोगशाला में करवाई है।
जिसकी रिपोर्ट आने वाले तीन से चार दिनों में विभाग द्वारा मृदा कार्ड जारी कर दी जाएगी। इस अभियान के तहत, किसानों द्वारा 500- 500ग्राम मिट्टी प्रयोगशाला वैन तक पहुंचाई कृषि विभाग की टीम द्वारा प्रयोगशाला वाहन में किसनों की मिट्टी की जांच को लाईव दृश्य दिखाते मिटी की जांच ही नहीं की बल्कि कृषि प्रसार अधिकारियों द्वारा किसानों को कई एहम जानकारियां भी दी गई। किसानों के खेतों में जाकर मिट्टी के नमूने जांच के लिए कैसे उठाने हैं और क्या क्या जांच मिट्टी की होनी चाहिए विभिन्न समस्याओं से अवगत भी करवाया।

यह योजना 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी खेती की मिट्टी की जांच करवाने और आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी प्रदान करना है। लेकिन दुर्गम क्षेत्रों में जैसे चौहार घाटी के किसानों को इस योजना की जानकारी न होने पर कृषि उपनिदेशक डॉक्टर राम चंद्रा चौधरी ने द्रंग ब्लॉक के एसएमएस सोनम को आदेश देकर घाटी के किसानों के लिए विशेष अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं।
किसानों को उनकी खेती की मिट्टी की जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित करना व किसको को आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी प्रदान करना, फसल की गुणवत्ता बढ़ाना,किसानों की आय बढ़ाना है।

*कृषि विभाग की टीम* अनिल सैनी, कृषि विकास अधिकारी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला सुंदर नगर अत्यंद्र, कृषि प्रसार अधिकारी बृजलाल, प्रयोगशाला सहायक,खेम सिंह, कृषि विकास अधिकारी द्रंग,प्रकाश चंद, कृषि विकास अधिकारी द्रंग



चौहार घाटी के लिए किए जा रहे मृदा टेस्टिंग विशेष अभियान के तहत, सनवाड़ पंचायत के 74 किसानों ने अपनी मिट्टी जांच के लिए पहुंचाई, जिसे कृषि विभाग के जांच दल द्वारा सभी 74 सैंपलों के नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोस्ट, जिंक, कॉपर, आयरन, मैग्नीज और ऑर्गेनिक कार्बन का परीक्षण किया गया।
विशेष अभियान के दौरान इन किसानों ने अपनी खेती की मिट्टी की जांच करवाई।

जिसमें सनवाड पंचायत की प्रधान मीरा ठाकुर, उपप्रधान चंद्र प्रकाश ,पूर्व प्रधान सागर ठाकुर, पूर्व उपप्रधान, जितेंद्र और जगदीश, तथा वार्ड सदस्य भी विशेष तौर पर शामिल रहे।
रफीक,रमेश कुमार,महेंद्र पाल,कलापति भूरी देवी,जोगिंदर कुमार,महेंद्र पाल बंसी लाल,रेशमा देवी,दूनी चंद, गुलाब सिंह,पार्वती,गुड़ी देवी, कला,शांता देवी,रेशमी देवी,लाल सिंह,लाता कुमारी,अशोक कुमार, रीता कुमारी,शीला देवी,अरविंद कुमार,काजी देवी मीना,बालक राम,श्याम लाल,गीता देवी,प्रकाश चंद,रितु देवी,प्यार चंद,गीता देवी, गुड्डी देवी,सोहन सिंह, हीरा मणी , दर्शानी, कुलदीप कुमार, चमारू राम , मीरा कुमारी,सागर सिंह,विशन दास, मनी देवी, धूपली देवी, पुने राम,देवी चंद, शिवादासी, जय राम, बशीर,शुक्दीन , तारु राम, तिलक ,चंद्र ,जितेंद्र कुमार, पूर्ण चंद, मासूम अली, विद्या, काशिद , नीमा देवी ,कृष्ण लाल अन्य दर्जनों किसानों ने अपनी खेती की मिट्टी के सैंपल जांच के लिए भेजे।
