हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वूशू खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा- खेलो से मनुष्य का सर्वांगिण विकास होता है। खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं है।
इस अवसर पर खेल समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार व आयोजन सचिव डॉ सुनील सेन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
खेल समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार ने राज्य भर से आए हुए वूशु खिलाड़ियों, खेल अधिकारियों व खेल प्रबंधकों, गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए स्वागत अभिभाषण प्रस्तुत किया।
खेल आयोजन सचिव डॉ सुनील सेन ने जानकारी देते हुए कहा – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 17 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में किया जा रहा है। वूशू खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश भर से 18 संस्थानों के वूशू खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मीडिया समन्वयक डॉ चमन ने जानकारी देते हुए क्या कहा –
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वूशू खेल प्रतियोगिताओं के 65 किलोग्राम से कम भार ( पुरुष वर्ग ) में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के वुशु खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने इवनिंग स्टडी सेंटर शिमला के अक्षत शर्मा को पराजित किया।
52 किलोग्राम भार पुरुष वर्ग में गवर्नमेंट कॉलेज बंजार के मनोज ठाकुर ने गवर्नमेंट कॉलेज घुमारवीं के सयोग शर्मा को पराजित किया।
52 किलोग्राम से कम भार वर्ग में गवर्नमेंट कॉलेज संजौली शिमला के आर्यन सुद ने महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय के हर्ष कुमार को पराजित किया।
65 किलोग्राम भार वर्ग में पीजी सेंटर शिमला के रणविजय सिंह ने गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर के ईशान हुडन को पराजित किया।
65 किलोग्राम भार ( महिला वर्ग) के अन्य मुकाबले में गवर्नमेंट कॉलेज पालमपुर की रेखा ने महाराजा लक्ष्मण सिंह महाविद्यालय सुंदर नगर की आकांक्षा को पराजित किया।
राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज भौंरज हमीरपुर, गवर्नमेंट कॉलेज सोलन, गवर्नमेंट कॉलेज नूरपुर, गवर्नमेंट कॉलेज संजौली, गवर्नमेंट कॉलेज कुल्लू, गवर्नमेंट कॉलेज पालमपुर, गवर्नमेंट कॉलेज बलद्वावाडा, गवर्नमेंट कॉलेज बंजार, वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी, नामधारी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन सुंदरनगर, गवर्नमेंट कॉलेज कोटशेरा शिमला, पीजी सेंटर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला, महाराजा लक्ष्मण सिंह महाविद्यालय सुंदरनगर, रामपुर कॉलेज शिमला, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ इवनिंग स्टडीज, गवर्नमेंट कॉलेज घुमारवीं बिलासपुर, गवर्नमेंट कॉलेज नालागढ़, गवर्नमेंट कॉलेज सरकाघाट के महिला व पुरुष वर्ग के 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वूशू खेल प्रतिस्पर्धाओं में महिला वर्ग की 10 टीमे व पुरुष वर्ग में 17 टीमें में भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर एक्सीलेंस सेंटर कंसा चौक के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने शानदार ताओलू वूशु खेल मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। ताओलू वूशु खेल मार्शल आर्ट में तकनीकी कौशल, कलात्मक प्रदर्शन व गति का प्रदर्शन होता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार, डॉ तेज सिंह वर्मा, प्रोफेसर राम सिंह अटल , डॉ हेमराज राणा, डॉ मोनिका, डॉ संजय नारंग, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, डॉ सुनील सेन, डॉ रतन लाल वर्मा, प्रोफेसर विवेक कपूर, डॉ सुरेश कुमार, डॉ हेमराज भारद्वाज, डॉ पूनम, डॉ दायक सहित वुशू खेल के प्रबंधक, अधिकारी व खिलाड़ियों ने भाग लिया।
