मंडी से कांग्रेस की रानी प्रतिभा सिंह और बीजेपी के सबसे मजबूत चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ।

मंडी से कांग्रेस की रानी प्रतिभा सिंह और बीजेपी के सबसे मजबूत चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ।
सुभाष ठाकुर*******
लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां देश में बढ़ती जा रही है।
तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के हौंसले बुलंद हुए है । लेकिन देश के आम लोकसभा चुनावों में केंद्र की मोदी सरकार की मुश्किलें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनावों में हाशिए पर धकेले जाने के बाद पार्टी में भी असमंजस की स्थिति उत्पन होती जा रही है । वहीं वरिष्ठ सांसद बीजेपी नेता अधिवक्ता सुब्रमस्वामी भी बोल चुके हैं कि आने वाले लोकसभा चुनावों में देश का प्रधानमंत्री कोई और ही बनेगा।
लोकसभा चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी हलचल बढ़ती जा रही है ।व्यवस्था परिवर्तन करने वाली कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया वहीं बोर्ड और निगमों में अभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नजरें बनी हुई है । सरकार और संगठन में आपसी समन्वय की भारी कमी बार बार देखने को मिल रही है । प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह के बयानों ने सरकार और संगठन की आपसी जंग बार बार जगजाहिर कर डाली है ।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की आपसी राजनीतिक लडाई निरंतर देखी जाती रही ।
पूर्व में मंडी के कंसाचौक में पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार की एक रैली में संगठन के पदाधिकारियों को मूली गाजर सब्जी की संज्ञान दी गई थी । कहा गया था कि संगठन के पद ऐसे आवंटित किए हुए है जिन्हे वार्डों और मुहल्ले में भी कोई नही पहचानता का आरोप तत्कालीन संगठन के मुख्य सुखविंदर सिंह सुक्खू पर लगाए थे।
दोनो गुटों की जंग अभी भी जारी है जिसका पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनावों के परिणाम में देखने को मिलेगा ।
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की तीन बार की सांसद रानी प्रतिभा सिंह पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष का चौथी बार मंडी लोकसभा चुनावी मैदान में उतरना अभी शत प्रतिशत पार्टी हाईकमान ने साफ नही किया है । लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र में फिलहाल सांसद अपने दौरे जरूर कर रही है ताकि वह आम जनता की नब्ज टटोल कर पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार कर आगामी कदम उठा पाए। वहीं बीजेपी भी मंडी से किसी चेहरे का नाम अभी आगे नहीं कर रही है । लेकिन बीजेपी में सबसे मजबूत पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ही देखे जा रहे हैं, उनके सिवाय पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, पूर्व प्रत्याशी खुशाल ब्रिगेडियर , अजय राणा , अभी नेत्री कंगना रनौत, मंडी सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रो वीसी डॉक्टर अनुपमा सिंह , के नाम भी सामने आ रहे हैं लेकिन आम जनता और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ही बड़े नाम में लिए जा रहे हैं
आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंडी पहुंच रहे हैं ।
मंडी संसदीय क्षेत्र से अपने लोकसभा के चेहरे की नब्ज टटोल कर जायेंगे।
मंडी संसदीय क्षेत्र से आम जनता यही मान रही है कि कांग्रेस सांसद रानी प्रतिभा सिंह के मुकाबले में बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष के मुकाबले पार्टी का दूसरा कोई भी चेहरा मजबूत नही बता रहे हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी भी अभी यह तय नहीं कर रही है कि मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ही तय है ऐसा भी फिलहाल तय नहीं है जबकि लोगों का यही मानना है कि मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह और पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह इन्ही दोनों के नाम आम जनता के जुबान से लिए जा रहे हैं।
ठाकुर कौल सिंह तब होंगे अगर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में परिवर्तन हुआ तो शायद रानी प्रतिभा सिंह ही चुनाव लडने से अपने हाथ पीछे खींच सकती है ऐसी स्थिति में कांग्रेस के दूसरे लोकसभा उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह को पार्टी हाईकमान मंडी संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ नेता को मैदान में उतार सकती है ।
बीजेपी आला नेतृत्व का कोई अनुमान नही लगा पा रहा है कि कब किस पार्टी के नेता को कहां
से लोकसभा टिकेट देकर पार्टी का चेहरा उतारे सभी राजनीतिक दलों को यह भी एक डर बना रहता है।
बीजेपी लोकसभा चुनावों में अपना जिताऊ उम्मीदवार पर अपना टिकेट जारी करती है जबकि अन्य पार्टियों में आला नेतृत्व के करीबियों को टिकेट दे कर अपनी दोस्ती निभाई जाती रही है या विरासत की राजनीति को परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाती रही है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी की हर चुनावों में युवा पीढ़ी दर होती जा रही है।
मुकाबला सिर्फ नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सिवाय मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी का कोई मजबूत उमीदवार वर्तमान हालात में नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *