सुभाष ठाकुर*******
मंडी नगर निगम के सैन मोहल्ला में सीवरेज की लाईन पिछले कई समय से लीकेज हुई है, जिससे गंदगी सीधे ब्यास नदी में बह रही है। यह लीकेज न केवल ब्यास नदी को दूषित कर रहा है, बल्कि इंसानी जिंदगियों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। मंडी नगर निगम के अनेकों बोर्डों में सीवरेज की यह समस्या संबंधित विभाग दुरुस्त व्यवस्था करने में लापरवाही दिखा रहा है।
मंडी शहर के समाज सेवियों द्वारा सैन मोहले में हों रही सिवरेज की लीकेज की समस्याओं को मीडिया उजागर कर संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हुए हैं कि मंडी निगम में अनेकों जगह पर होने वाली सिवरेज की लीकेज का बहाव सीधे ब्यास नदी में जा रहा है जिससे ब्यास नदी का जल दूषित हो रहा है।
ब्यास नदी में सीवरेज की गंदगी के कारण पानी दूषित हो रहा है, जो अनेकों मानव बस्तियों में पेयजल लाइनों में सप्लाई किया जा रहा है। इससे इंसानी जिंदगियों के लिए गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल
मंडी सदर विधायक का आवास भी सैन मोहले में ही है, वहीं जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता का निजी आवास होने के बावजूद सीवरेज लाइन लीकेज होना और उसे ठीक नहीं करना संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। मंडी नगर निगम को जलशक्ति विभाग के संबंधित अधिकारियों और सिवरेज कर्मियों को भेज कर सीवरेज की इस लीकेज को तुरंत ठीक कर ब्यास नदी को दूषित होने से बचाने की आवश्यकता है।