राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने होली-उतराला मार्ग का निर्माण कार्य केन्द्रीय एजेंसी से करने का अनुरोध

राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की और चम्बा और काँगड़ा जिला को जोड़ने बाले सामरिक महत्व के होली-उतराला मार्ग का निर्माण कार्य केन्द्रीय एजेंसी से करने का अनुरोध किया और इस पूरी सड़क परियोजना को केन्द्रीय मद से बजट प्रावधान करने का अनुरोध किया /

उन्होंने बताया की होली-उतराला मार्ग के निर्माण से प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा और चंबा जिला की दूरी 125

किलोमीटर से कम होकर मात्र 60 किलोमीटर रह जाएगी, यह मार्ग न केवल दो जिलों की दूरी कम

करेगा बल्कि धौलाधार पर्वतमाला के दोनों ओर यानी होली, भरमौर और काँगड़ा क्षेत्र में रहने वाले

गद्दी समुदाय के हजारों लोगों को अवागमन में सुविधा प्रदान करेगा । इस मार्ग के निर्माण से

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विकास को गति मिलेगी और धौलाधार पर्वतमाला के मनोरम अछूते,अनछुए

क्षेत्र भी पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे और दोनों जिलों की लगभग 1.5 से 2 लाख की आबादी को इसका

लाभ मिलेगा । काँगड़ा और चंबा के बीच की दुरी कम होने से पर्यटकों का आवागमन भी तेज होगा और क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर रोजगार के अवसर सृजित होंगें।

जिला काँगड़ा और चंबा की दुरी को कम करने वाला होली-उतराला महत्वपूर्ण सड़क मार्ग

है। पर्यटन और सुविधा की दृष्टि से भी होली-उतराला मार्ग का निर्माण अत्याधिक अहम हैं।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग ऑथोरिटी के अधिकारीयों को इस सड़क मार्ग की बिस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया और उचित कार्य बाहि का आश्वाशन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *