अमर ज्वाला //हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने आज हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रेम कुमार धूमल के साथ शिष्टाचार भेंट की। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादितीय सिंह की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेमकुमार से आशीर्वाद लेते हुए और हाथ मिलाते हुए दोनों तरह से दोनों हाथों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात करने की फोटो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल की आपसी राजनीति के सियासी जंग को विक्रमादित्य द्वारा एक सुलझे हुए नेता की तरह सभी दूरियां और आपसी सियासी मतभेदों को पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
विक्रमादित्य ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के घर पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। इससे पहले भी लोकनिर्माण मंत्री जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हिमारीपुर सांसद अनुराग ठाकुर के साथ जब भी सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधन किया हमेश उन्होंने अनुराग ठाकुर को बड़ा भाई बताते हुए संबोधित करते रहे हैं।
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हमीरपुर जिले के कार्यक्रम के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया और उन्होंने स्वस्थ्य और लम्बी उम्र की कामना भी की ।
