बथेरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
अमर ज्वाला //कटौला
चौहर घाटी की सीनियर सेकेंडरी स्कूल बथेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव राणा ने वार्षिक रिपोर्ट का विस्तार से विवरण देते हुए कहा कि सत्र 2024-2025 में स्कूल के परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहे हैं।

स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियां में कक्षा 6-8 का परिणाम 100% रहा है। कक्षा 9 का परिणाम 94.87% रहा है। कक्षा 10 का परिणाम 79.4% रहा है। कक्षा 10+1 और 10+2 के परिणाम विभिन्न संकायों में 100% रहे हैं। कक्षा 10 में 7 और 10+2 में 3 छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। 4 मेधावी छात्रों को CM महोदय द्वारा टेबलेट प्रदान किए गए हैं। 30 विद्यार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की छात्रवृत्तियों का लाभ मिला है।

स्कूल की खेल उपलब्धियां अंडर-14 छात्रों में 3 छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है कबड्डी, बालीवॉल और चेस में। अंडर-14, 6 छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है – कबड्डी, बालीवॉल और बैडमिंटन में। अंडर-19 लड़कों में 2 छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है , बैडमिंटन और बालीवॉल में। अंडर-19 (लड़कियों) में 2 छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है – खो-खो और बालीवॉल में।

वार्षिक पारितोषिक समारोह के मुख्यातिथि
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल सरकार बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र 21 पायदान से 5 स्थान पर पहुंचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल बथेरी के लिए परीक्षा हॉल के लिए शिक्षा विभाग से 25 लाख रुपये दिलवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यहां परीक्षा हॉल के लिए प्रधानाचार्य ने मांग रखी है उसे शिक्षा विभाग के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में चौहार घाटी में 11 सीनियर स्कैंडरी स्कूल खोलें हैं, 5 प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थान , और तीन पशु चिकित्सालय केंद्र खोल कर घाटी में स्थापित किए हैं।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि द्रंग की जनता ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में हराया नहीं होता तो क्षेत्र में विकास की गति और अधिक देखने को मिलती।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह स्थानीय जनता को कहा कि किसी को भी कोई काम हो तो जलशक्ति और लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बहुत अच्छे अधिकारी द्रंग में कार्यरत है। उन्हें अपने क्षेत्र की समस्या बता सकते हैं।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के उपलक्ष्य में छात्र और छात्रों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले छात्र-छात्राओं को बतौर ईनाम 10 हजार रुपये की नकदी राशि प्रधानाचार्य को सौंपी।
इस अवसर जोगिंदर गुलेरिया निर्देशक एचपीएमसी, द्रंग कांग्रेस ब्लॉकआध्यक्ष वामण ठाकुर, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष , अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण निविय कुमार कश्यप और जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ,चंद्रमणी ठाकुर डॉक्टर कुलकृति , प्रधान देवी सिंह ,सनवाड पंचायत के पूर्व प्रधान,सागर ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर , स्थानीय पंचायत के प्रधान कर्म सिंग ठाकुर , स्थानीय पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष तथा सभी अध्यापक व अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। समारोह का आयोजन स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया था, इस मौके पर सभी छात्र और छात्रों तथा सभी अभिभावकों के लिए प्रीति भोज का आयोजन भी रखा हुआ था ।
