कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।
अमर ज्वाला // मंडी
सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के रेड रिबन क्लब द्वारा आज एचआईवी/एड्स और टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा“सही अधिकारों का मार्ग अपनाने” बारे व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. अरिंदम रॉय (जिला एड्स-टीबी सर्विलांस कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्रीय अस्पताल, मंडी) ने विशिष्ट वक्ता के रूप में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
प्रो. ललित कुमार अवस्थी, माननीय कुलपति, ने कहा कि वैदिक प्रणाली ने मानव जीवन के चार चरणों को परिभाषित किया है, जो संतुलित और स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने सुरक्षित जीवनशैली, रक्तदान के महत्व और साफ-सफाई पर जोर दिया, जिससे एचआईवी/एड्स जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।
डॉ. अरिंदम रॉय ने बताया कि एचआईवी संक्रमण चार चरणों में प्रकट होता है, जिनमें शुरूआती कमजोरी से लेकर गंभीर सीएनएस संक्रमण और कैंसर शामिल हो सकते हैं। उन्नत एआरटी और एक टैबलेट के कॉम्बिनेशन से इलाज अब सरल और प्रभावी हो गया है। उन्होंने सभी को नियमित एचआईवी परीक्षण और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला (रेड रिबन थीम पर), और आईईसी एवं परीक्षण स्टॉल जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। पहला स्थान ग्रुप नंबर 3 (अंचल, रोहिणी, और शबनम) ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान ग्रुप नंबर 1 (गौरी, पलक, आकांक्षा, काजल, और कृतिका) को मिला, और तीसरा स्थान ग्रुप नंबर 2 (प्रेरणा, स्मृति, कृतिका, संजना, और प्रतिभा) ने हासिल किया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उपस्थित लोगों को एचआईवी और सिफलिस परीक्षण की सुविधा प्रदान की गई, जिसका कई प्रतिभागियों ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स और टीबी जैसे गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर जांच एवं उपचार को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रेड रिबन क्लब के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना।
रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ नीलम ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा अन्य लोगों का स्वागत किया । उन्होंने विश्विद्यालय के रेड रिबन क्लब की गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो०राजेश कुमार ने कुलपति तथा अन्य लोगों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन प्लानिंग डॉ. संजील ठाकुर, डीन रिसर्च डॉ. लाखवीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. करण गुप्ता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ,टीचिंग स्टाफ, नॉन-टीचिंग स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।