अमर ज्वाला //डैस्क
भाजपा ने बिहार सरकार में युवा मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना कर आज सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उन्हें पद ग्रहण करवाया। इस फैसले से युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने नितिन नबीन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में संगठन का और भी विस्तार होगा और मोदी सरकार की नीतियों व पार्टी की विचारधारा को आप जन-जन तक पहुंचाएंगे।
नितिन नबीन का नाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में नहीं था, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है। यह फैसला भाजपा की संगठनात्मक क्षमता और पार्टी हित में लिए जाने वाले निर्णयों को दर्शाता है।
