*शिविर के दूसरे चरण में उपलब्ध करवाए जायेंगे विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण*
दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में लगभग 60 दिव्यांगो ने भाग लिया।
तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने बताया की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला मंडी में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में करसोग में भी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पात्र दिव्यागों को लाभान्वित करने के लिए उनका मूल्यांकन कर चिन्हित किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में मूल्यांकन के आधार पर पात्र दिव्यांगो की सूची तैयार की गई, कि किस दिव्यांग को कौन सा सहायक उपकरण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के आधार पर चिन्हित किये गए दिव्यान्गों को अब उनकी आवशयकता के अनुसार कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
.0.