हिमाचल कांग्रेस की दिल्ली में हुई लोकसभा चुनावों की एहम बैठक के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ट्विटर के माध्यम से लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों के परिपेक्ष में एक विस्तृत बैठक हुई।
हमारी हिमाचल सरकार, भयंकर प्राकृतिक त्रासदी के बावजूद, पूरे समर्पण के साथ जनहित का कार्य कर रही है ।
केंद्र की मोदी सरकार से हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश व भुस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और उचित फंड मुहैया करने का हमारे बार-बार आग्रह के बावजूद, केंद्र सरकार और भाजपा के लोकसभा सांसदों ने हिमाचल प्रदेश के लिए मुआवज़ा दिलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
कांग्रेस पार्टी ने सभी संसाधन जुटाकर जनता की मदद की है और करती रहेगी।
हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है।
इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सरकार में युवा मंत्रियों को भी शामिल किया हुआ था।
हिमाचल सरकार के एक साल के कार्यकाल की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस के नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वेणुगोपाल भी मीटिंग में शामिल रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनद शर्मा भी हिमाचल के नेताओं के साथ बैठ में शामिल रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस नेताओं की ली विशेष बैठक,
