अमर ज्वाला // मंडी
मंडी नगर निगम द्वारा पहली जनवरी 2024 को शहर की इंदिरा मार्केट में मनाए गए स्वच्छता दिवस मनाया गया ।
मंडी नगर निगम द्वारा आयोजित किए गए इस स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर विशेष तौर पर शामिल रहे।
नव वर्ष 2024 के पहले दिन स्वच्छता दिवस मंडी की इंदिरा मार्केट में मनाए जाने के लिए सोच फाउंडेशन के संस्थापक , मंडी सदर से बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा की एहम भूमिका वर्षों से रही है । सोच फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता के अनेकों कार्यकर्म विभिन्न धार्मिक स्थलों तथा मंडी शहर में करते रहे हैं।
नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि राजा सिंह मल्होत्रा को यह सराहना पत्र और स्मृति चिन्ह पहली जनवरी 2024 को दिया गया है लेकिन किसी कारण मंडी शहर में राजा सिंह मल्होत्रा उपस्थित न होने के कारण उन्हें आज मंगलवार 30 जनवरी को सम्मान भेंट किया गया ।
राजा सिंह मल्होत्रा ने महापौर विरेन्द्र भट्ट से शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तथा भविष्य में भी ऐसे योगदान को ले कर उन्हे आश्वस्त किया। इस मौके पर सोच फाउंडेशन के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा एवम मंडी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक गौरव शर्मा द्वारा महापौर विरेन्द्र भट्ट एवम आयुक्त एच एस राणा को शॉल पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।