पनारसा में वन मित्र भर्ती के लिए उमड़ी भीड़

हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं । बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों का दृश्य वन विभाग में वन मित्रों की भर्ती होने के लिए पहुंचे हुए पढ़े लिखे युवाओं की बढ़ती संख्या को देखा जा सकता है। प्रदेश सरकार ने पहले ही तय कियाभुआभाई कि  वन मित्रों को दस हजार प्रतिमाह वेतन अदा किया जायेगा।      मण्डी वन मण्डल के अंर्तगत वन मित्रों की भर्ती के लिये शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता की परीक्षा पनारसा रेंज में बुधवार 7 फरवरी  को सुबह 7 बजे से आयोजित की गई। जिसमें कुल 599 अभ्यर्थीयों ने इस पद के लिये आवेदन किया था। वन मित्रों की भर्ती के लिये किये गये शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता की परीक्षा में कुल 506 अभ्यर्थीयों ने भर्ती परीक्षा में भाग लिया। आयोजित की गई भर्ती में 394 अभ्यर्थी सफल हुए जिसमें से कुल पुरूषों की संख्या 268 व महिलाओं की संख्या 126 रही। 112 आवेदक जिसमें से 57 पुरूष व 55 महिला अभ्यर्थी, भर्ती में शामिल थे जो उपरोक्त परीक्षा को पास नही कर पाये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *