***मंडी नगर निगम के कई घरों के नीचे बनाए सिवरेज के कच्चे टैंकों के कारण यह प्राचीन बावड़ियां का पानी हुआ प्रदूषित ।
**/नगर निगम से सभी वार्डों का करना चाहिए घरों मालिकों के सिवरेज के टैंकों का निरीक्षण
अमर ज्वाला // मंडी
मंडी नगर निगम में प्रदूषित होती यह प्राचीन पेय जल की इन बावड़ियों के संरक्षण के लिए नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट को ठोस कदम उठाने होंगे।
मंडी शहर में राजाओं के दौर में निर्मित पेय जल की ऐतिहासिक और प्राचीन बावड़ियां अपने सरंक्षण को लेकर बदहाली के आंसू बहा रही है ।
पुरानी मंडी में जागृति हॉस्पिटल छाई बाईं यह बावड़ी 1993-94 में बहुत ही सुंदर और स्वच्छ पेय जल मिलता रहा ।लेकिन आज के इस दौर में रिहायसी घरों की सिवरेज की पाईप लाइनें और उनके चैंबरों के रखरखाव के साथ क्षेत्र के अन्य गंदगियों का पानी इन प्राचीन बावड़ियों के जल स्त्रोत में मिश्रित होने से सारा पानी प्रदूषित होने लगा है । मंडी नगर निगम के कई वार्डों में कई जगह तो घर मालिकों द्वारा अपने घरों के नीचे सिवरेज के कच्चे टैंकों का निर्माण किया हुआ है जिसके चलते वह कच्चे टैंकों का रिसाव दूसरी जगह निकलना स्वाभाविक है । जिससे पेय जल के यह प्राचीन स्त्रोतों में गन्दगी वाला रिसाव पेय जल के स्त्रोतों को प्रदूषित कर रहा है।
मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट बहुत ही एक्टिव रहते है। ऐसे समस्याओं का समाधान महापौर उचित कदम उठाने के लिए जाने जाते रहे हैं। सिवरेज के टैंक अपने घरों के नीचे बनाने वालों को समय समय पर खाली करना अनिवार्य सुनिश्चित करने के आदेश भी करेंगे अनियथा उचित जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए।
मंडी नगर निगम के कई घरों के नीचे बनाए सिवरेज के कच्चे टैंकों के कारण यह प्राचीन बावड़ियां का पानी हुआ प्रदूषित
