लाहौल में भारी हिमपात , गलेशीयरों के गिरने का बढ़ा खतरा

अमर ज्वाला //पार्थभाट शाँशा

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट बदलते ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हो रही है। लाहौल की शांशा पंचायत में रिहायशी क्षेत्र में ही पिछले दो दिनों से रूकरुक कर बर्फबारी हो रही है । लाहौल में तीन फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है और अभी भी लगातार बर्फबारी रुकने का नाम ही नही ले रहा है।

भारी बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों के किसानों के लिए संजीवनी से कम नही है लेकिन धूप खिलते ही गलेशियरों के गिरने से जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहेगा।

बीते रात को तांदी पुल से आगे एक गलेशीयर गिरने से चंद्राभागा नदी का बहाव भी रुका हुआ है।

भारी बर्फबारी के चलते ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं मार्च के अंत और अप्रैल के पहले सप्ताह के मध्य में जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल क्षेत्र के किसानों द्वारा खेतीबाड़ी का का कार्य भी शुरू होने से पहले किसानों की खेती के लिए यह बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नही मानी जा रही है।

सर्दी के शुरुआती दिनों में बर्फबारी न होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी।लेकिन सर्दी के आखरी दिनों में मौसम ने करवट लेकर जनजातीय क्षेत्रों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के साथ साथ अन्य जिलों में भी किसानों की फसलों के लिए यह बारिश और बर्फबारी उत्तम मानी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *