***कंगना मीडिया में वही बोल पाएगी, जो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चाहेगा

 

***अभिनेत्री की बेवाकी पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने लगाई पाबंदी

सुभाष ठाकुर*******

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

फिल्म इंडस्ट्री से राजनीतिक चुनावी रण में कूद चुकी है ।

कंगना रनौत अपनी बेवाक अंदाज में अपना वक्तव्य देने के लिए देश में भर में चर्चित रही है।

कंगना रनौत का परिवार कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से वर्षों से जुड़ा हुआ था।

अभिनेत्री से बीजेपी उम्मीदवार बन कर नेता बनने जा रही कंगना रनौत अब आम जनता को मिडिया के माध्यम से उन्हीं चंद शब्दों के साथ पार्टी और अपना पक्ष रख पाएगी जो बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिल सके।

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व द्वारा कंगना को निर्देश दिए हैं कि जब तक उन्हे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मीडिया में कोई भी शब्द जारी करने को नही कहेगा तब तक कंगना रनौत की बेबाक आवाज को बोलने की आजादी नही मिलेगी।

आज मंडी की मिडिया से परिचय कार्यकर्म में जब स्थानीय मीडिया ने कंगना रनौत से आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव आप मंडी संसदीय क्षेत्र से लड़ रहे हो और बयान आप अपनी निजी  टीम और राष्ट्रीय चैनलों को दे रहे हैं। क्या आपको स्थानीय मीडिया की जरूरत नहीं ?

कंगना ने स्थानीय मीडिया को बिल्कुल सरल भाषा में समझाते हुए साफ कहा कि मैं फिल्मी जगत में काम करती हूं , लेकिन अब मैं वहां से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बनी हूं । उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व ली सबसे बड़ी पार्टी है वहां पार्टी लाईन में रहकर ही कोई भी बयान जारी होता रहेगा लेकिन मैं अपनी तरफ से बिना अनुमति लिए ऐसा कोई बयान जारी नही कर पाऊंगी ।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक कार्यकर्म में कहा है कि 1947 को आजाद हुए देश की आजादी भीख बाली आजादी थी असली आजादी तो 2014 को मिली है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि लोकसभा चुनावों में ऐसे सवालों की मिडिया द्वारा पूछा जायेगा जिस से लोकसभा चुनावों में बीजेपी को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। यही कारण है कि कंगना को स्थानीय मीडिया से दूरियां बनाई जा रही है। ताकि कंगना फिर से ऐसा कोई बयान न दें कि बिफ खाना कोई बुरी बात नही। बीजेपी हिंदू राष्ट्र और सनातनी का टैग लगाकर हिंदुओं का वोट बैंक को आकर्षित करना चाहता है लेकिन कहीं न कहीं मीडिया फिर से ऐसा बीफ वाला सवाल ही न पूछ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *